क्रिकेटर या प्लेबॉय? पिच से ज्यादा बेडरूम में एक्टिव था WI का ये खिलाड़ी, खुद कहा- 500 से ज्यादा लड़कियों से किया सेक्स
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट ने अपनी आत्मकथा में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अपने करियर के दौरान वे लगभग 500 से 650 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंधों में रहे. बेस्ट का कहना है- मुझे लड़कियां पसंद हैं और लड़कियां भी मुझे पसंद करती हैं. मैं दुनिया का सबसे आकर्षक गंजा आदमी हूं… जैसे काले ब्रैड पिट!";
क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ी अक्सर अपने मैदान पर प्रदर्शन और निजी जीवन में संतुलन को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जिनकी लाइफस्टाइल खुद एक रोमांचक किस्सा बन जाती है. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ टिनो बेस्ट उन्हीं में से एक हैं.
अपनी आत्मकथा Mind the Windows: My Story में टिनो बेस्ट ने अपने करियर और निजी जीवन से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं, जिनमें से सबसे बड़ा यह है कि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 500 से 650 लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए.
"लड़कियों को मैं पसंद आता हूं, और मुझे लड़कियां"
टिनो बेस्ट की किताब का यह बयान ही उनके जीवन के अंदाज़ को बयां कर देता है. वे लिखते हैं, "मैं दुनिया का सबसे आकर्षक गंजा आदमी हूं, एक तरह से काला ब्रैड पिट।" इस आत्मविश्वास और खुलेपन से टिनो ने यह भी बताया कि उनके पास लड़कियों की कभी कमी नहीं रही. उनके अनुसार, “हर हफ्ते पांच-छह नई लड़कियां मेरी जिंदगी में आती थीं.”
मेलिसा से ब्रेकअप के बाद बनी 'मैन ह्वोर' की छवि
टिनो बेस्ट बताते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड मेलिसा से ब्रेकअप के बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह डेटिंग लाइफ में झोंक दिया. उन्होंने स्वीकार किया कि उस दौर में वे ‘मैन ह्वोर’ यानी लड़कियों के बीच मशहूर रोमांटिक पुरुष बन गए थे. वो कहते हैं, “मेलिसा के जाने के बाद मेरे पास खोने को कुछ नहीं था। मैं जी भर के जीना चाहता था और वही किया.”
मैदान के बाहर भी सुपरफास्ट बॉलर
टिनो बेस्ट का कहना है कि जिस स्पीड से वो गेंदबाज़ी करते थे, उसी स्पीड से उनकी निजी जिंदगी भी चलती थी. चाहे दुनिया के अलग-अलग देशों की यात्रा हो, पार्टी लाइफ हो या लड़कियों के साथ डेटिंग- उनका अंदाज़ हमेशा तेज़ और निडर रहा. उन्होंने स्वीकार किया कि कई बार यह सब थका देने वाला भी होता था, लेकिन उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
आलोचना से नहीं डरते बेस्ट
टिनो बेस्ट को इस बात की परवाह नहीं है कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. वे कहते हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी है और किसी के जजमेंट से नहीं डरते. उनका मानना है कि जीवन में खुलापन और ईमानदारी सबसे ज़रूरी है- चाहे वो मैदान हो या निजी ज़िंदगी.
क्रिकेट से अलग, पर लाइमलाइट में
हालांकि टिनो बेस्ट का क्रिकेट करियर उतना लंबा नहीं चला, लेकिन अपनी तेज़ गेंदबाज़ी और अब अपनी आत्मकथा के ज़रिए वो फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने जो किस्से साझा किए हैं, वो क्रिकेट से कहीं आगे की कहानी बयां करते हैं- एक ऐसी कहानी, जो एक खिलाड़ी के दिल, दिमाग और शरीर — तीनों को झकझोर देती है.
बेस्ट ने आगे लिखा, “मैं चुनता था कि मैं किसके साथ डेट करना चाहता हूं. मैं हफ्ते में पांच या छह डेट पर जाता था, सभी अलग-अलग लड़कियों के साथ. मुझे उन्हें इधर-उधर घुमाना पड़ता था. एक दिन एक, दूसरे दिन दूसरे. मैं जवान था और जीवनशैली को पसंद करता था. सबसे सुंदर लड़कियां ऑस्ट्रेलियाई हैं. मुझे लगता है कि वे अद्भुत हैं. वे वास्तव में अपनी फिटनेस पर ध्यान देती हैं और उनके पास अद्भुत शरीर है.”
टीनो बेस्ट का कैसा रहा क्रिकेट करियर?
टीनो बेस्ट ने वेस्टइंडीज के लिए 26 टेस्ट और 25 वनडे खेले हैं. हालांकि, वे कभी बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए. इसलिए उन्हें आज बहुत कम लोग जानते हैं.