Begin typing your search...

WTC Final 2025: South Africa और Australia के बीच मैच का नतीजा न निकलने पर भी होगा जश्न, ये है पूरी प्लानिंग!

WTC फाइनल 2025 में अगर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. यह मैच 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. 16 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए फाइनल में रिजर्व डे का सफल इस्तेमाल हो चुका है.

WTC Final 2025: South Africa और Australia के बीच मैच का नतीजा न निकलने पर भी होगा जश्न, ये है पूरी प्लानिंग!
X
( Image Source:  ICC )

ICC World Test Championship Final 2025 : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 आज से लंदन के लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रहा है.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी फाइनल के बीच क्रिकेट फैन्स के मन में एक सवाल उठ रहा है कि अगर यह मुकाबला ड्रॉ या टाई होता है, तो क्या होगा? आइए, इसका जवाब जानते हैं...

WTC फाइनल 2025: अगर मुकाबला ड्रॉ हुआ तो क्या होगा

अगर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी WTC का फाइनल मुकाबला रद्द या टाई होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता (Joint Winners) घोषित किया जाएगा. यह नियम 2021 से लागू ICC की गाइडलाइन के मुताबिक है. यानी अगर मैच पांच दिन तक चलता है, लेकिन किसी टीम की जीत नहीं होती, तो ट्रॉफी दोनों टीमों में साझा की जाएगी.

क्या है रिजर्व डे और कब होगा इस्तेमाल?

WTC फाइनल 2025 के लिए 16 जून को एक रिजर्व डे रखा गया है. इसका इस्तेमाल तब किया जाएगा, जब बारिश या खराब रोशनी की वजह से मैच के कुल ओवरों का काफी समय नष्ट हो जाए. रिजर्व डे का मकसद मैच के छूटे हुए समय की भरपाई करना है. अगर मैच के सभी दिन पूरे खेले गए और फिर भी मुकाबला ड्रॉ रहा, तो रिजर्व डे का इस्तेमाल नहीं होगा. पहले भी 2021 के WTC फाइनल (भारत vs न्यूजीलैंड) में रिजर्व डे का उपयोग हुआ था, जहां न्यूजीलैंड विजेता बना था.

WTC Final 2025 के मुख्य बिंदु:

  • ड्रॉ या टाई होने पर ट्रॉफी दोनों टीमों में साझा होगी.
  • 16 जून रिजर्व डे के रूप में तय.
  • बारिश/रुकावट के कारण अगर समय कम हुआ तो उसी की भरपाई को रिजर्व डे लगेगा.
  • सभी पांच दिन सामान्य रूप से खेले गए तो रिजर्व डे नहीं लगेगा.

WTC फाइनल के लिए इनामी राशि

ICC ने WTC फाइनल के लिए इनामी राशि में इजाफा किया है. अब विनर टीम को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 30 करोड़ रुपये) मिलेगा, जबकि रनर‑अप को 2.16 मिलियन डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) की राशि मिलेगी.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख