WTC Final: लॉर्ड्स पर बढ़ेगा दक्षिण अफ्रीका का विजय रथ या ऑस्ट्रेलिया फिर बनेगा चैंपियन, किसका पलड़ा भारी?
लॉर्ड्स में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल खेला जा रहा है, जहां मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और लय में चल रही दक्षिण अफ़्रीका आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों का पिछला लॉर्ड्स मुक़ाबला 1912 में हुआ था. बावुमा और कमिंस की कप्तानी में होने वाला यह महामुक़ाबला 11 जून से शुरू होगा और 16 जून रिज़र्व डे रखा गया है.

अगस्त 2024 से लगातार सात मैच जीत चुकी दक्षिण अफ़्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पिछली बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है, जिसने 19 में से 13 मैच जीत कर फ़ाइनल में क़दम रखा है. दोनों टीमों के बीच आज यानी बुधवार से डब्ल्यूटीसी का यह फ़ाइनल लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा. लीग मुक़ाबलों में दक्षिण अफ़्रीका नंबर-1, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे पायदान पर थी. ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी 2021–2023 की विजेता टीम है.
यह डब्ल्यूटीसी का तीसरा संस्करण है, भारत इस बार तीसरे पायदान पर रह गया और लगातार तीसरी बार इस चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने से चूक गया. लॉर्ड्स में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल खेला जा रहा है लेकिन न्यूट्रल वेन्यू होने के बावजूद दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टेस्ट मैच में यहां पहली बार नहीं भिड़ रही हैं. दोनों टीमें इस मैदान पर 1912 में एक त्रिकोणीय टेस्ट सिरीज़ में भी आमने-सामने थीं. तब टेस्ट खेलने वाले केवल तीन देश ही हुआ करते थे. उस त्रिकोणीय सिरीज़ की तीसरी टीम इंग्लैंड की थी, जिसने बाद में वो सिरीज़ अपने नाम कर लिया था.
बता दें कि 113 साल पहले लॉर्ड्स पर जब ये दो टीमें आपस में भिड़ी थीं तब नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया था. ऑस्ट्रेलिया ने वो मुक़ाबला 10 विकेट से जीत लिया था. हालांकि, पिछले पांच टेस्ट मैचों के नतीजे को देखें तो दोनों टीमों ने दो-दो टेस्ट जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया 54 मैच जीत कर दक्षिण अफ़्रीका (26 जीत) से कहीं आगे है. दोनों टीमों के बीच 21 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं.
प्रदर्शन के लिहाज से कौन हैं टॉप क्रिकेटर?
पिछले 10 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक स्टीव स्मिथ 45.88 की औसत से 734 रन बना चुके हैं. दक्षिण अफ़्रीका की तरफ से सबसे अधिक रन कप्तान बवुमा के नाम हैं, जिन्होंने पिछले छह मैचों में 60.9 की औसत से 609 रन बनाए हैं.
बवुमा के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज़ डेविड बेडिंगहम ने पिछले 10 मैचों में 566 रन बनाए हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ के बाद सबसे अधिक रन उस्मान ख़्वाजा (38.35 की औसत से 652 रन) के नाम है.
गेंदबाज़ी को देखें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से पिछले 10 मैचों में नैथन लियोन ने सर्वाधिक 41 विकेट तो मिचेल स्टार्क ने 34 विकेट चटकाए हैं. दक्षिण अफ़्रीका की तरफ से 44.37 की स्ट्राइक रेट से पिछले 7 मैच में ही केशव महाराज अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से 40 विकेट चटका चुके हैं. तो कगिसो रबाडा ने भी पिछले 8 मैच में 41.16 के स्ट्राइक रेट से 36 विकेट लिए हैं.
दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ने मैच से पहले क्या कहा?
दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ी का नेतृत्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ रायन रिकेल्टन करेंगे. ये डब्ल्यूटीसी 2023-25 में अपनी टीम के टॉप स्कोरर हैं. उनके साथ-साथ कप्तान तेंबा बावुमा, एडेन मार्कराम और युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स बल्लेबाज़ी क्रम की मज़बूत कड़ी हैं. तीसरे नंबर पर कप्तान बवुमा ने ऑलराउंडर वियान मुल्डर को बरकरार रखा है.
बवुमा ने बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा करते हुए बताया, “तीसरे पोजिशन के लिए मुल्डर बहुत युवा है. लेकिन मुझे लगता है कि जितना मैंने उन्हें देखा है, उनके साथ खेला है और पिछले दो सालों में लाल गेंद के फ़ॉर्मेट में जिस तरह वो खेल रहे हैं, यह निर्णय उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाने के लिए है, हम उन्हें बैक करते रहना चाहते हैं और उन्हें वो करने देना चाहते हैं जिसमें वो सबसे बेहतर हैं."
बवुमा ने कहा कि दबाव जैसी स्थिति में मुल्डर के पास अवसर है. उन्होंने यह भी कहा कि टीम के बीच बेहतर तालमेल है. बात अगर दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ी की करें तो टीम के पास अनुभवी कगिसो रबाडा के नेतृत्व में मार्को यानसेन और लुंगी एनगिडी जैसे धारदार हथियार हैं जिन्हें लॉर्ड्स की पिच पर केशव महाराज की स्पिन का साथ मिलेगा. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछली टेस्ट सिरीज़ में उम्दा प्रदर्शन करने वाले डेन पीटरसन की जगह बवुमा ने लुंगी एनगिडी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
बवुमा ने अपने इस फ़ैसले पर बताया, "लुंगी का रिकॉर्ड बेहतर है, लेकिन हम पैटो (डेन पीटरसन) के प्रदर्शन को कमतर नहीं आंक रहे हैं." दक्षिण अफ़्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मारक्रम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टियन स्टब्स, डेविड बेडिंगहम, काइल वेरीन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.
कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में क्या बताया?
ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाज़ी के डिपार्टमेंट में अपने सबसे बेहतरीन दौर में से एक से गुज़र रही है. उसके पास चार बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ (मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर) और स्पिनर के रूप में नैथन लियोन मौजूद हैं. तो स्टीव स्मिथ के रूप में वो नायाब बल्लेबाज़ है जो अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म से गुज़र रहे हैं. ट्रैविस हेड भी टीम में हैं जिन्होंने पिछले दो अंतरराष्ट्रीय फ़ाइनल मुक़ाबलों में शतक जड़े हैं.
स्मिथ के साथ ही उस्मान ख़्वाजा भी बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे हैं लेकिन उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाले मार्नस लबुशेन पिछले तीन टेस्ट मैचों से स्कोर नहीं कर रहे हैं. कप्तान पैट कमिंस ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा करते हुए बताया कि पारी का आगाज़ उस्मान ख़्वाजा के साथ मार्नस लबुशेन करेंगे. वहीं कमिंस ने यह भी बताया कि फ़ाइनल के लिए कैमरन ग्रीन टीम में वापसी कर रहे हैं और वो नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करेंगे.
जोश इंग्लिस ने दो मैच पहले श्रीलंका में डेब्यू सेंचुरी जमाई थी लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है, तो सैम कोंस्टास भी बाहर बिठाए गए हैं. नंबर 6 पर ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर चुने गए हैं तो गेंदबाज़ी में स्कॉट बोलैंड के ऊपर जोश हेज़लवुड को वरीयता दी गई है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवनः उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और नैथन लियोन.
फ़ाइनल मैच कब से कब तक खेला जाएगाः 11 जून से 15 जून तक. 16 जून को रिज़र्व डे रखा गया है.
बारिश की संभावनाः पहले दिन बादल होंगे तो दूसरे दिन बारिश की संभावना है. अगले तीन दिन बादल तो होंगे पर फिलहाल बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. अगर मैच ड्रॉ, टाई या रद्द हुआः ऐसी स्थिति में इस ट्रॉफ़ी की हक़दार दोनों टीमें होंगी.