Begin typing your search...

दिन में दो बार गायब हो जाता है समंदर! जानें भारत के अनोखे ‘हाइड एंड सीक’ बीच के बारे में

भारत में एक ऐसा समुद्र तट भी है, जहां समुद्र पलभर में आंखों के सामने गायब हो जाता है. कभी लहरें किनारे से टकराती दिखती हैं और कुछ ही देर बाद वही पानी धीरे-धीरे पीछे हटने लगता है. यह कोई जादू नहीं, बल्कि प्रकृति का अनोखा खेल है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. ओडिशा का चांदीपुर बीच इसी रहस्यमय नज़ारे के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.

दिन में दो बार गायब हो जाता है समंदर! जानें भारत के अनोखे ‘हाइड एंड सीक’ बीच के बारे में
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Dec 2025 7:32 PM IST

भारत में एक ऐसा समुद्र तट भी है, जहां समंदर अपनी मौजूदगी से ज्यादा अपनी गैरमौजूदगी के लिए मशहूर है. यहां लहरें कभी किनारे से टकराती दिखती हैं, तो कुछ ही घंटों बाद वही पानी धीरे-धीरे पीछे हट जाता है और दूर तक सूखी जमीन नजर आने लगती है. दिन में दो बार घटने वाला यह नज़ारा किसी चमत्कार से कम नहीं लगता, जिसे देखकर पहली बार आने वाले सैलानी हैरान रह जाते हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ओडिशा के चांदीपुर बीच को लोग प्यार से “हाइड एंड सीक बीच” कहते हैं. यहां समुद्र कभी मौजूद होता है, तो कभी पूरी तरह नजरों से ओझल हो जाता है. टाइड के समय समुद्र का पानी कई मीटर पीछे चला जाता है और जमीन सूखी नजर आने लगती है. कुछ घंटों बाद वही पानी वापस लौट आता है. यह दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

हर दिन बदलता है समुद्र का मिज़ाज

इस अनोखे नज़ारे की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए कोई तय समय नहीं होता. समुद्र अपनी ही रफ्तार और लय में चलता है. कभी सुबह पानी पीछे हटता है, तो कभी शाम को यह चमत्कार देखने को मिलता है. यही वजह है कि हर दिन चांदीपुर में कुछ नया देखने को मिलता है.

चांद और ज्वार-भाटा का गहरा रिश्ता

विशेषज्ञों के अनुसार, इस रहस्य के पीछे समुद्र में उठने वाला ज्वार-भाटा और चंद्रमा का प्रभाव अहम भूमिका निभाता है. चंद्रमा की स्थिति के अनुसार पानी कभी आगे बढ़ता है और कभी पीछे चला जाता है. यही प्राकृतिक प्रक्रिया इस समुद्र तट को दुनिया के सबसे अलग समुद्र तटों में शामिल करती है.

स्थानीय लोगों के लिए आम, दुनिया के लिए अजूबा

चांदीपुर के आसपास रहने वाले लोग बचपन से इस नज़ारे को देखते आए हैं. उनके लिए समुद्र का लौटना-जाना रोज़ की बात है, लेकिन बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए यह किसी अजूबे से कम नहीं होता. आज यह अनोखा समुद्र तट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है. चांदीपुर सिर्फ रहस्यमय नहीं, बल्कि बेहद खूबसूरत भी है. यहां ऊंचे काजू और कैसुरीना के पेड़, साफ पानी और समुद्री वनस्पतियों की हरियाली मन को सुकून देती है. शांत वातावरण इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए खास बनाता है.

दिन में दो बार दिखता है कुदरत का करिश्मा

यह अनोखी प्रक्रिया लगभग दिन में दो बार देखने को मिलती है. जब लो टाइड होता है, तो समुद्र पीछे चला जाता है और हाई टाइड पर फिर से लौट आता है. इसी वजह से चांदीपुर को दुनिया के सबसे खास टाइडल बीचों में गिना जाता है.

कहां है चांदीपुर और कैसे पहुंचें

चांदीपुर बीच ओडिशा के बालासोर जिले में बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित है. यहां पहुंचना बेहद आसान है. नजदीकी रेलवे स्टेशन बीच से करीब 16 किलोमीटर दूर है. यह समुद्र तट हमें बार-बार याद दिलाता है कि प्रकृति अपने रहस्यों से आज भी हमें हैरान कर सकती है.

अगला लेख