Begin typing your search...

धोनी, सना मीर आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल, MSD बोले 'अद्भुत अहसास', ICC किसे करती है शामिल?

महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया गया, वे यह सम्मान पाने वाले 11वें भारतीय क्रिकेटर हैं. उनके साथ हेडेन, अमला, विटोरी, ग्रीम स्मिथ, सारा टेलर और सना मीर को भी सम्मानित किया गया. सना मीर पहली पाकिस्तानी महिला हैं जिन्हें यह सम्मान मिला. सभी खिलाड़ियों ने इसे क्रिकेट करियर का सबसे भावुक और गर्वपूर्ण पल बताया.

धोनी, सना मीर आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल, MSD बोले अद्भुत अहसास, ICC किसे करती है शामिल?
X
अभिजीत श्रीवास्तव
By: अभिजीत श्रीवास्तव

Updated on: 10 Jun 2025 6:41 AM IST

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया गया है. धोनी के साथ ही मैथ्यू हेडेन, डेनियल विटोरी, हाशिम अमला, ग्रीम स्मिथ, सारा टेलर और सना मीर को भी इस सूची में शामिल कर सम्मानित किया गया है. सना मीर पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्हें आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम से जोड़ा गया है. इन सात खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किए जाने के बाद इसके सम्मानित सदस्यों की कुल संख्या बढ़कर 122 हो गई है.

सोमवार को आयोजित एक समारोह में आईसीसी ने हॉल ऑफ़ फ़ेम के नए सदस्यों को सम्मानित किया. इस दौरान आईसीसी प्रमुख जय शाह ने कहा, "आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम के ज़रिए हम इस खेल के उन सबसे उम्दा खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं जिनके शानदार करियर ने क्रिकेट की विरासत को गढ़ने में योगदान देने के साथ ही कई पीढ़ियों को प्रोत्साहित किया है." सभी सात खिलाड़ियों ने आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किए जाने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को धन्यवाद दिया.

क्या बोले धोनी?

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, "आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया जाना सम्मान की बात है, यह पूरी दुनिया के क्रिकेटरों की विभिन्न पीढ़ियों के योगदान को मान्यता देता है. सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के साथ आपका नाम याद किया जाना एक अद्भुत अहसास है. यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा."

वनडे, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतने वाले अकेले कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी 2007 में खेला गया पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं. 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भी भारत ने धोनी के नेतृत्व में ही जीता था. तब वो अपनी ही सरज़मीं पर वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट कप्तान बने थे. ठीक दो साल बाद 2013 में भारत ने धोनी की कप्तानी में ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर भी क़ब्ज़ा जमाया था. 2004 से 2019 तक वनडे में धोनी ने 350 मैचों में 10 शतकों, 73 अर्धशतकों की बदौलत 50.58 की औसत से 10,773 रन बनाए.

धोनी की सबसे ज़्यादा प्रसिद्धि उनके मैच फ़िनिशर वाली भूमिका को लेकर रही है. साथ ही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि वो वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफ़ी और टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं. इतना ही नहीं, भारत पहली बार धोनी की कप्तानी में ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर जा पहुंचा था.

2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले धोनी ने क्रिकेट के सभी अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मेट में कुल 538 मैचों में 17,266 रन बनाए, वहीं विकेट के पीछे उनके चपल हाथों ने 829 खिलाड़ियों को पवेलियन पहुंचाने में मदद की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के ये आंकड़े उनकी असाधारण फ़िटनेस और लंबे करियर में दौरान लगातार बढ़िया प्रदर्शन को बयां करते हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के आंकड़े

  • 90 टेस्ट – 38.08 की औसत से 4,876 रन, बतौर विकेटकीपर 294 विकेट
  • 350 वनडे – 50.57 की औसत से 10,773 रन, बतौर विकेटकीपर 444 विकेट
  • 98 टी20 – 37.60 की औसत से 1,617 रन, बतौर विकेटकीपर 91 विकेट

धोनी हॉल ऑफ फेम में 11वें भारतीय क्रिकेटर

आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किए जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी 11वें भारतीय क्रिकेटर हैं. सबसे पहले 2009 में इसमें सुनील गावस्कर और बिशन सिंह बेदी और 2010 में कपिल देव इसमें शामिल किए गए थे. उसके बाद 2015 में अनिल कुंबले, 2018 में राहुल द्रविड़, 2019 में सचिन तेंदुलकर, 2021 में वीनू मांकड़, 2023 में पूर्व भारतीय महिला कप्तान डायना इडुलजी, 2023 में वीरेंद्र सहवाग और 2024 में नीतू डेविड इसमें शामिल किए जाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं.

"इसकी कल्पना करने तक की हिम्मत नहीं कर सकती थी"

2005 में डेब्यू करने के बाद सना मीर ने 120 वनडे और 106 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले. इनमें से उन्होंने 72 वनडे और 65 टी20 में पाकिस्तान की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की महिला टीम ने एशियाई खेलों में 2010 और 2014 में गोल्ड मेडल हासिल किया. अपनी ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ी से उन्होंने पाकिस्तान के लिए वनडे में सर्वाधिक 151 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और 2018 के दौरान वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर रहीं.

सना मीर 100 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली पाकिस्तानी क्रिकेटर बनीं. तो वो 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाली पहली एशियाई क्रिकेटर भी हैं. साथ ही सना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड पाने वाली पहली पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर भी हैं.

सना मीर ने इस सम्मान को हासिल करने के बाद कहा, "मैं एक छोटी लड़की के रूप में यह सपना देखती थी कि एक दिन हमारे देश में महिला टीम भी होगी, तब से लेकर अब यहां खड़े होने और उन दिग्गज़ों में शामिल होने तक, जिन्हें मैंने बैट या बॉल पकड़ने के पहले से अपना आदर्श मानती आ रही हूं- यह वो पल है जिसकी कल्पना करने तक की मैं हिम्मत नहीं कर सकती थी. मैं इस सम्मान के लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी हूं और उम्मीद करती हूं कि चाहे जिस स्वरूप में हो मैं इस खेल के लिए योगदान दे सकूं."

आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम के नए सदस्यों के अंतरराष्ट्रीय आंकड़े

सना मीर (पाकिस्तान)

  • 120 वनडे – 17.91 की औसत से 1,630 रन, 151 विकेट
  • 106 टी20 – 14.07 की औसत से 802 रन, 89 विकेट

सारा टेलर (इंग्लैंड)

  • 10 टेस्ट – 18.75 की औसत से 300 रन, बतौर विकेटकीपर 20 विकेट
  • 126 वनडे – 38.26 की औसत से 4,056 रन, बतौर विकेटकीपर 138 विकेट
  • 90 टी20 – 29.02 की औसत से 2,177 रन, बतौर विकेटकीपर 74 विकेट

मैथ्यू हेडेन (ऑस्ट्रेलिया)

  • 103 टेस्ट – 50.73 की औसत से 8,625 रन
  • 161 वनडे – 43.80 की औसत से 6,133 रन
  • 9 टी20 – 51.33 की औसत से 308 रन

हाशिम अमला (दक्षिण अफ़्रीका)

  • 124 टेस्ट – 46.64 की औसत से 9,282 रन
  • 181 वनडे – 49.46 की औसत से 8,113 रन
  • 44 टी20 – 33.60 की औसत से 1,277 रन

ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ़्रीका)

  • 117 टेस्ट – 48.25 की औसत से 9,265 रन, 8 विकेट
  • 197 वनडे – 37.98 की औसत से 6,989 रन, 18 विकेट
  • 33 टी20 – 31.67 की औसत से 982 रन

डेनियल विटोरी (न्यूज़ीलैंड)

  • 113 टेस्ट – 30.00 की औसत से 4,531 रन, 362 विकेट
  • 295 वनडे – 17.33 की औसत से 2,253 रन, 305 विकेट
  • 34 टी20 – 12.81 की औसत से 205 रन, 38 विकेट

आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फ़ेम में किसे शामिल किया जाता है?

आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फ़ेम की शुरुआत आईसीसी शताब्दी वर्ष समारोह के एक हिस्से के रूप में फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एफ़आईसीए या फ़ीका) के सहयोग से 2 जनवरी 2009 को की गई थी. आईसीसी इस सूची में क्रिकेटरों को शामिल करके उन क्रिकेटरों को सम्मान देता है जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास में एक लंबी अवधि तक शानदार योगदान दिया है और उपलब्धियां हासिल की हैं. 1999 से 2003 के दौरान फ़ीका हॉल ऑफ़ फ़ेम में 55 खिलाड़ियों को शामिल किया गया. इसके बाद 2009 से हर साल इसमें कुछ नए खिलाड़ी शामिल किए जाते रहे हैं.

इसमें शामिल किए जाने वाले क्रिकेटरों को समारोह के दौरान स्मारक के रूप में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फ़ेम कैप दिया जाता है. जिन क्रिकेटरों का निधन हो चुका है उनके रिश्तेदारों को यह कैप दिया जाता है. आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम से जुड़ने के बाद सभी जीवित सदस्य हर साल नए दिग्गज़ों को शामिल करने की चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन जाते हैं.

क्रिकेट न्‍यूजस्टेट मिरर स्पेशल
अगला लेख