Begin typing your search...

गंभीर का बड़ा बदलाव, टीम इंडिया में नए मेंबर की एंट्री, कौन हैं 22 साल बाद टीम में लौटे ली रॉक्स?

टीम इंडिया इन दिनों एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को 37वां टेस्ट कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई ने भी अभिषेक नायर, टी दिलीप और सोहम देसाई जैसे सीनियर सपोर्ट स्टाफ को हटाकर नया कोर बनाया है. पूर्व KKR कोच एड्रियन ली रॉक्स अब स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. इंग्लैंड सीरीज से पहले ये बदलाव टीम की नई दिशा तय करेंगे.

गंभीर का बड़ा बदलाव, टीम इंडिया में नए मेंबर की एंट्री, कौन हैं 22 साल बाद टीम में लौटे ली रॉक्स?
X

टीम इंडिया न केवल खिलाड़ियों के स्तर पर बल्कि सपोर्ट स्टाफ़ स्तर पर भी एक बड़े बदलाव के दौर से गुज़र रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रोहित की जगह शुभमन गिल भारतीय टीम के 37वें टेस्ट कप्तान नियुक्त किए गए हैं. वहीं बीसीसीआई ने पिछले कुछ महीनों के दौरान टीम इंडिया के लगभग समूचे सपोर्ट स्टाफ़ को बदल दिया है.

पिछले साल अपनी सरज़मीं पर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ और फ़िर ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में हुई लगातार हार के बाद भारत ने मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर सम्मान बचाया था. लेकिन बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने अगले महीने (अप्रैल में) ही चार सपोर्ट स्टाफ़ की सेवाएं समाप्त कर दी थी. इनमें बल्लेबाज़ी कोच अभिषेक नायर, फ़ील्डिंग कोच टी दिलीप, और स्ट्रेंथ ऐंड कंडीनशनिंग कोच सोहम देसाई शामिल थे.

वहीं बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के मेडिकल विंग प्रमुख नितिन पटेल ने भी कुछ दिनों पहले बीसीसीआई से अलग होने का फ़ैसला किया था. सच तो यह है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के तुरंत बाद ही बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज़ 52 वर्षीय सितांशु कोटक को बैटिंग कोच नियुक्त किए जाने के बाद से ही अभिषेक नायर के सिर पर तलवार लटक रही थी.

अभिषेक नायर को पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच एक पुल के रूप में देखा जा रहा था लेकिन पिछले कुछ महीनों से बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में टीम मैनेजमेंट के विभिन्न सदस्यों की ओर से उन्हें (नायर को) लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं नहीं मिल रही थीं. इंग्लैंड दौरे पर कोटक बैटिंग, मॉर्ने मॉर्केल बॉलिंग कोच, तो सहायक कोच रायन टेन डोएशे फ़ील्डिंग कोच की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं.

गंभीर को असिस्ट करेंगे एड्रियन ली रॉक्स

अब सोहम देसाई की जगह स्पोर्स्ट साइंस के क्षेत्र में सबसे सम्मानित शख़्सियतों में से एक एड्रियन ली रॉक्स इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया में बतौर स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच शामिल हुए हैं. टीम इंडिया में 22 सालों बाद यह उनका दूसरा कार्यकाल है. वो जनवरी 2002 से मई 2003 तक इस पद पर रह चुके हैं.

बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर रविवार को टीम इंडिया के प्रैक्टिस करते खिलाड़ियों का एक वीडियो को शेयर किया. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 20 जून से लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया फिलहाल लॉर्ड्स में प्रैक्टिस कर रही है. ली रॉक्स उसी वीडियो में ट्रेनिंग सेशन के दौरान नए कप्तान शुभमन गिल, विकेटकीपर ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ दिख रहे हैं.

6 साल आईपीएल की पंजाब टीम के साथ थे ली रॉक्स

ली रॉक्स पिछले छह सालों से आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स के साथ थे. वहां उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है. पंजाब किंग्स फ़ाइनल मुक़ाबले में केवल छह रनों से पिछड़ गई और आईपीएल 2025 की उपविजेता रही. सीज़न ख़त्म होने के बाद ली रॉक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए टीम इंडिया के साथ जुड़ने की ख़बर साझा की. उन्होंने अपने पोस्ट में पंजाब किंग्स के साथ लंबे अरसे तक रहे जुड़ाव को लेकर भावनात्मक बातें कीं.

उन्होंने लिखा, "हम इस सीज़न के फ़ाइनल तक गए. बस थोड़े से चूक गए, और हां, इससे वाकई दुख हुआ. लेकिन मुझे टीम पर बहुत गर्व है, जिस तरह से हमने तैयारी की, जिस तरह से हम खेले और अंत तक लड़े."

इसके बाद उन्होंने बताया कि पंजाब किंग्स के साथ उनका छह साल का सफ़र ख़त्म हुआ. उन्होंने लिखा, "पेशेवर खेल की तेज़ी से बदलती दुनिया में नतीजों में उलझना आसान है. लेकिन जब भी आप थोड़ा ठहरते हैं तो यह अहसास करते हैं नतीजे तो प्रदर्शन और दबाव को मैनेज करने पर निर्भर थे लेकिन लोगों के साथ जुड़ाव तो उम्र भर का होता है. उनके साथ गुज़ारे गए पल और दोस्ती तो उम्र भर साथ बनी रहेगी." फिर उन्होंने बताया कि वो टीम इंडिया के साथ नए किरदार में जा रहे हैं. उन्होंने लिखा, "मुझे कुछ बहुत ही लाजवाब और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला. अब मैं @indiancricketteam के साथ अपनी नई भूमिका में क़दम रखूंगा, तो मैं इन यादों को साथ रखूंगा."

कौन हैं ली रॉक्स?

ली रॉक्स टीम इंडिया के खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन में सुधार और उनको उनकी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने में सहायता करेंगे. जनवरी 2002 से मई 2002 तक टीम इंडिया के अपने पहले कार्यकाल के दौरान रॉक्स ने एक ऐसा ट्रेनिंग कार्यक्रम बनाया था जिसका लक्ष्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारना था. तब जॉन राइट टीम इंडिया के कोच थे. उसी दौरान 2002 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में नट वेस्ट ट्रॉफ़ी जीती थी. भारतीय टीम के साथ पहले कार्यकाल के बाद ली रॉक्स जून 2003 से अगस्त 2007 तक दक्षिण अफ़्रीकी टीम के साथ इसी क्षमता में जुड़े. वहां उन्होंने क्रिकेट की बदलती मांगों के अनुसार खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमताओं को अधिक मजबूत बनाने, शरीर की ताक़त और फूर्ती को और बढ़ाने पर फ़ोकस किया.

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भी निभाया अहम रोल

जनवरी 2008 से ली रॉक्स कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए. जहां उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की क्षमताओं को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वो दिसंबर 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच थे. उस दौरान ही केकेआर ने हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफ़ी जीती थी. अब वो अपने दूसरे कार्यकाल में टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं तो उनका पहला काम इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की क्षमता को मजबूती से निखारने की होगी. उम्मीद है, ली रॉक्स बीसीसीआई की उस पॉलिसी के मुताबिक़ कम से कम अगले तीन वर्षों तक टीम के साथ बने रहेंगे, जिसमें सपोर्ट स्टाफ़ के कार्यकाल को तीन वर्षों के लिए सीमित किया गया है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख