Begin typing your search...

मैकुलम ने रूट को वापस बुलाया था, रच दिया इतिहास, सबसे बड़ी पारी- सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 166 रन की धुआंधार पारी खेली. 139 गेंदों पर उनका यह वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर है. रूट वनडे में 7000 रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज भी बन गए. उनकी बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को 2-0 से सिरीज़ में मजबूत बढ़त दिलाई. रूट ने कप्तानी से हटने के बाद भी अपना क़द बरकरार रखा है.

मैकुलम ने रूट को वापस बुलाया था, रच दिया इतिहास, सबसे बड़ी पारी- सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका
X

क्रिकेट को 'जेंटलमैन गेम' कहा जाता है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट इसके प्रतिमान हैं, जो अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं. अक्सर उन्हें अपनी उपलब्धियों को कम आंकते हुए साथी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते देखा जाता है. वो अपनी ओर ध्यान आकर्षित नहीं होने देते. लेकिन मैदान में उनके प्रदर्शन पर हर नज़र बनी होती है. रविवार को भी रूट ने एक ऐसी आकर्षक पारी खेली जिसकी मिसाल कम ही देखने को मिलती है.

इंग्लैंड की टीम वेस्ट इंडीज़ के साथ वनडे सिरीज़ खेल रही है. पहला मुक़ाबला वेस्ट इंडीज़ की टीम हार चुकी है. रविवार को दोनों टीमों के बीच दूसरा मुक़ाबला था. इस दूसरे मुक़ाबले में वेस्ट इंडीज़ ने केसी कार्टी (103), कप्तान साई होप (78) और ओपनर ब्रैंडन किंग (59) की पारियों की बदौलत 308 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. पहले ओवर में युवा विकेटकीपर बैटर जेमी स्मिथ शून्य पर आउट होने के बाद रूट तीसरे नंबर पर उतरे. दूसरे ओवर में बेन डकेट भी शून्य पर आउट हो गए. स्कोरबोर्ड पर महज़ 2 रन टंगे थे. इसके बाद रूट ने कप्तान हैरी ब्रूक के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े. तो आईपीएल में अपनी धमक छोड़ कर नेशनल ड्यूटी पर गए विल जैक्स के साथ छठे विकेट के लिए 143 रन जोड़े.

वनडे करियर की सबसे बड़ी इनिंग्स

20वें ओवर में अर्धशतक पूरा किए तो 36वें ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार छक्के और चौका जड़ते हुए 98 गेंदों पर अपना 18वां वनडे शतक जमा दिया. इसके बाद लगभग हर ओवर में उनके बल्ले से बाउंड्री आता जाता और 48.5 ओवर में उन्होंने इंग्लैंड को न केवल एक शानदार जीत दिलाई बल्कि सिरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त भी दिला दी. रूट 139 गेंदों पर 166 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए. यह रूट के वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी है. रूट को अपनी पारी की शुरुआत में किस्मत का साथ मिला. कुछ एलबीडब्ल्यू अपील हुए पर इंग्लैंड का यह बल्लेबाज़ आउट होते होते बचा. वो रन आउट होते होते भी बचे. फिर जैसे ही वो पिच पर जम गए उनका बल्ला रन बरसाने लगा.


इंग्लैंड के वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने

इस पारी के दौरान जैसे ही रूट ने 84 रनों का आंकड़ा छुआ. वो वनडे में 7000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज़ बन गए. रूट ने इयोन मॉर्गन (6957 रन) को पीछे छोड़ा है. 2013 में भारत के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू करने वाले रूट पहले ही वनडे में सबसे अधिक शतक जमाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज़ हैं. जब ब्रेंडन मैकुलम पिछले साल व्हाइट-बॉल टीम के कोच बने थे तब उनका पहला फैसला जो रूट को वापस बुलाना था. आठ मैचों बाद उनका यह फ़ैसला- रूट के 80 के औसत और 98 की स्ट्राइक रेट से बनाए 560 रन में दिख रहा है.

इस पारी के बाद क्या बोले रूट?

अपनी इस वनडे पारी पर मैच के बाद रूट ने कहा, “2 रन पर 2 विकेट से आगे बढ़कर मैच जीतना और सिरीज़ क़ब्ज़े में करना बढ़िया है. विकेट मुश्किल था, मैच में गेंदबाज़ों की मौजूदगी का हमेशा एहसास कराने वाला, अंत तक विकेट पर बने रहना सुखद था.”

रूट ने विल जैक्स की भी तारीफ़ की. वे बोले, ”जैक्स असाधारण थे. उन्होंने ऐसी स्थिति और ऐसे फॉर्मेट में परिपक्वता दिखाई है जिसमें वे अधिक नहीं खेले हैं. उन्हें अपनी इनिंग्स पर बहुत गर्व होना चाहिए.” इसके बाद उन्होंने जो कहा संभवतः उनका इशारा 2027 के वर्ल्ड कप की ओर था. वे बोले, "मुझे लगता है कि यह प्रेरणा को (2027 के वर्ल्ड कप खेलने की) बनाए रखने के लिए पर्याप्त है."

अचानक छोड़ी कप्तानी, आईपीएल से लिया नाम वापस

बता दें कि 2017 से 2022 तक इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले जो रूट ने अचानक सफ़ेद गेंद क्रिकेट में कप्तानी करने से इनकार कर दिया था. बाद में उन्होंने इसकी वजह बताई कि कप्तानी का दबाव उनके लिए बहुत अधिक हो गया था. रूट ने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. लेकिन पिछले साल उन्होंने आईपीएल 2025 की नीलामी से भी अपना नाम अचानक वापस ले लिया था.अंतिम समय में किए गए उनके इस फ़ैसले की वजह से 2027 तक उनके इस टूर्नामेंट में खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजस्टेट मिरर स्पेशल
अगला लेख