'RCB अगर IPL 2025 का फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी...' कहने वाली कौन है यह महिला?
आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है, लेकिन चर्चा में एक फैन गर्ल है जिसने एक पोस्टर लेकर कहा कि अगर RCB फाइनल नहीं जीती तो वो अपने पति को तलाक दे देगी. यह महिला चिरैया नाम की वीडियो क्रिएटर है, जो इंस्टाग्राम पर अपने मजेदार RCB से जुड़े वीडियोज के लिए जानी जाती हैं. उसका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी. कुछ यूजर्स ने कोहली से रिश्ते बचाने की अपील की तो कुछ ने मजाक उड़ाया.

IPL fan threatens divorce if RCB loses: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में 29 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर चौथी बार फाइनल में जगह बना ली है. अब वह 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालिफायर-2 के विजेता से भिड़ेगी, जिसमें पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच 1 जून को मुकाबला होगा. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक महिला RCB फैन जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है, जिसके पोस्टर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
दरअसल, 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और RCB के बीच खेले गए अंतिम लीग मैच में महिला एक पोस्टर लेकर पहुंची, जिस पर लिखा था: "अगर RCB फाइनल नहीं जीती, तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी." यह पोस्टर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी.
कौन है यह महिला?
वायरल हो रही महिला का नाम चिरैया है, जो एक वीडियो क्रिएटर हैं और इंस्टाग्राम पर @chiraiya_ho नाम से एक्टिव हैं. उनके करीब 9500 फॉलोअर्स हैं और उन्होंने RCB को लेकर कई फनी व भावुक वीडियो शेयर किए हैं.
महिला के वायरल वीडियो पर कई यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “कोहली भाई, इस फैन का घर टूटने से बचा लो!” वहीं, दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “डायवोर्स होकर रहेगा!” तीसरे ने समर्थन में लिखा, “नहीं होने देंगे तलाक!” और चौथे ने मजेदार अंदाज़ में कहा, “तीन जून को तलाक देती हो या नहीं, बस यही देखने को फॉलो किया है.”
'हम RCB वाले हैं, असंभव को संभव बनाना ही हमारी परंपरा है'
महिला इंस्टाग्राम पर एक अन्य वीडियो में कहती हुई नजर आ रही है- सुना करेजा. हम RCB वाले हैं. असंभव को संभव बनाना ही हमारी परंपरा है. बचकर रहना.
RCB के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यह मज़ेदार मोमेंट एक भावनात्मक जुड़ाव भी बन गया है. अब देखना होगा कि क्या RCB इस बार ट्रॉफी जीतकर इस फैन का 'रिश्ता' बचा पाती है या नहीं!