RJ Mahvash के साथ PBKS vs RCB मैच देखने पहुंचे Shubhankar Mishra की तस्वीरें वायरल, चहल के दिल पर क्या बीत रही होगी?
IPL 2025 के क्वालिफायर 1 मैच के दौरान शुभांकर मिश्रा और RJ महविश का एक पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. शुभांकर, जो पत्रकार से यूट्यूबर बने हैं, PBKS के विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे, जबकि महविश की भावुक प्रतिक्रिया ने सबका ध्यान खींचा. लोग इसे युजवेंद्र चहल से जोड़कर देख रहे हैं, जिनसे महविश का नाम पहले भी जुड़ चुका है. इस घटना ने मैच से ज्यादा दर्शकों का ध्यान स्टेडियम के कैमरा मोमेंट पर खींचा.

Shubhankar Mishra RJ Mahvash viral moment: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर चौथी फाइनल में एंट्री की. इस मैच में पंजाब की टीम 101 रन पर सिमट गई. सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने 3-3 विकेट लेकर पंजाब की कमर तोड़ दी. वहीं, फिल साल्ट की फिफ्टी से टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान 106 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, इस मुकाबले में शुभांकर मिश्रा सुर्खियां बटोर गए.
पत्रकार से यूट्यूबर बने शुभांकर मिश्रा, जिन्हें PBKS ने विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था, मैच के दौरान एक कस्टम जर्सी पहनकर स्टेडियम में मौजूद थे. उनके साथ बैठी थीं आरजे महविश, जो PBKS के स्पिनर युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड मानी जाती हैं. महविश की भावुक प्रतिक्रिया और मिश्रा के साथ उनकी उपस्थिति ने दर्शकों का ध्यान खींचा. दोनों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
शुभांकर मिश्रा ने क्या कहा?
शुभांकर मिश्रा ने इस वायरल पल पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "स्टेडियम में मुझसे मिलने और तस्वीरें खिंचवाने के लिए हजारों लोग संघर्ष कर रहे थे, यह उस कहानी से कहीं बड़ा है, जो केवल खबर पढ़कर प्रसिद्धि पाने की है. एक आईपीएल टीम ने मुझे 'विशेष अतिथि' के रूप में आमंत्रित किया, मेरे नाम की जर्सी बनवाई क्योंकि लाखों लोग हमें हर दिन सुनते हैं- यही असली ताकत है. उनका प्यार, उनकी उम्मीदें, हमारी सबसे बड़ी कमाई हैं."
महविश की उपस्थिति और उनकी भावनात्मक प्रतिक्रिया ने युजवेंद्र चहल के साथ उनके संबंधों को लेकर अटकलों को और हवा दी है. हालांकि, न तो महविश और न ही चहल ने इन अफवाहों की पुष्टि की है. इस घटना ने मैच के बाहर की चर्चाओं को भी उतना ही रोमांचक बना दिया जितना कि मैदान पर हुआ खेल.