Begin typing your search...

IPL 2025 Qualifier-1: विराट कोहली नहीं, इस अनजान चेहरे ने चुराया शो... स्टेडियम में अनुष्का शर्मा के साथ बैठी ये महिला कौन है?

RCB की पंजाब पर जीत के दौरान अनुष्का शर्मा स्टेडियम में नजर आईं, लेकिन इस बार फैंस की नजरें उनकी बगल में बैठी एक रहस्यमयी महिला पर थीं. बाद में सामने आया कि वह महिला मालविका नायक हैं, जो अनुष्का की करीबी दोस्त और इनोज़ टेक्नोलॉजीज में वरिष्ठ अधिकारी हैं. मालविका के पति RCB से जुड़े मार्केटिंग हेड हैं. इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर अनुष्का और मालविका की दोस्ती की खूब चर्चा हो रही है.

IPL 2025 Qualifier-1: विराट कोहली नहीं, इस अनजान चेहरे ने चुराया शो... स्टेडियम में अनुष्का शर्मा के साथ बैठी ये महिला कौन है?
X
( Image Source:  X )

Who is Malavika Nayak : आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में 29 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पंजाब किंग्स (PBKS) पर 8 विकेट से शानदार जीत के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की उपस्थिति ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा. हालांकि, इस बार चर्चा का केंद्र उनकी बगल में बैठी एक रहस्यमयी महिला थीं, जिनकी पहचान को लेकर इंटरनेट पर कयास लगाए जा रहे थे.

बाद में पता चला कि वह महिला मालविका नायक हैं, जो अनुष्का शर्मा की पुरानी और करीबी मित्र हैं. मालविका एक व्यवसाय विकास पेशेवर हैं और इनोज़ टेक्नोलॉजीज में बिज़नेस डेवलपमेंट और पार्टनरशिप्स की प्रमुख हैं. उनके पति, निखिल सोसाले, डियाजियो इंडिया में RCB के लिए मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड के रूप में कार्यरत हैं, जिससे उनका टीम से गहरा संबंध है.

अक्सर एक साथ दिखती हैं अनुष्का और मालविका

अनुष्का और मालविका को अक्सर एक साथ मैचों में देखा जाता है. उनके साथ उनके पति विराट कोहली और निखिल सोसाले भी होते हैं. इस करीबी मित्रता और पारिवारिक संबंधों के चलते वे अक्सर एक साथ समय बिताते हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मालविका अनुष्का की घनिष्ठ मित्र हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में भी मालविका और अनुष्का एक साथ दिखाई दी थीं.

आरसीबी ने फाइनल में चौथी बार बनाई जगह

बता दें कि आरसीबी ने फाइनल में चौथी बार जगह बनाई है. इस जीत में जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा के 3-3 विकेट और फिल साल्ट के नाबाद 56 रन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पंजाब की टीम 101 रन पर सिमट गई, जिसके बाद बेंगलुरु की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. सुयश शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख