115 मैचों में 129 विकेट, रोहित-कोहली और पंत को कर चुके आउट... कौन हैं Richard Gleeson, जो MI के लिए कर रहे डेब्यू?
IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की ओर से रिचर्ड ग्लिसन अपना डेब्यू कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने उन्हें डेब्यू कैप दी. उनके साथ ही, जॉनी बेयरस्टो भी MI के लिए अपना डेब्यू कर रहे हैं. आइए, जानते हैं कि रिचर्ड ग्लिसन कौन हैं और उनका क्रिकेट करियर अब तक कैसा रहा...

Richard Gleeson Debut For Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में मुंबई की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और रिचर्ड ग्लीसन अपना डेब्यू कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हमने अपना पिछला 9 गेम नॉकआउट की तरह खेला है. उन्होंने यह भी बताया कि बेयरस्टो और ग्लीसन आज अपना डेब्यू कर रहे हैं. इसके साथ ही, राज अंगद बावा को भी टीम में जगह दी गई है.
कौन हैं रिचर्ड ग्लिसन?
रिचर्ड ग्लिसन इंग्लैंड के एक तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी तेज रफ्तार और सटीकता के लिए जाने जाते हैं. उनका जन्म 2 दिसंबर 1987 को ब्लैकपूल, लंकाशायर में हुआ था. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अपेक्षाकृत देर से की, लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई.
करियर की शुरुआत और प्रगति
- फर्स्ट-क्लास डेब्यू: ग्लिसन ने 27 वर्ष की उम्र में 2015 में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया.
- टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू: उन्होंने 9 जुलाई 2022 को भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया. इस मैच में उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे प्रमुख बल्लेबाज़ों को आउट करके सभी का ध्यान आकर्षित किया.
घरेलू और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट
- घरेलू टीम्स: ग्लिसन ने नॉर्थहैम्पटनशायर और लंकाशायर के लिए खेला है.
- फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट: उन्होंने रांगपुर राइडर्स (बांग्लादेश प्रीमियर लीग), मेलबर्न रेनेगेड्स (बिग बैश लीग), मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (द हंड्रेड), लंदन स्पिरिट, वारविकशायर, और गल्फ जायंट्स (ILT20) जैसी टीमों के लिए खेला है.
- आईपीएल 2025: ग्लिसन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के अंतिम लीग मैच के लिए रयान रिकेल्टन के स्थान पर टीम में शामिल किया है
करियर आंकड़े (सितंबर 2024 तक)
- टी20 अंतरराष्ट्रीय: 6 मैचों में 9 विकेट, औसत 20.77, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/15
- फर्स्ट-क्लास: 34 मैचों में 143 विकेट, औसत 21.34, 10 बार पारी में 5 विकेट
- टी20: 115 मैचों में 129 विकेट, औसत 23.76, इकॉनमी 8.02
व्यक्तिगत जीवन और शिक्षा
ग्लिसन ने कोचिंग और स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और वह ECB लेवल 3 कोच भी हैं.