Shadab Khan की T20 टीम में वापसी, Haris Rauf-बाबर आजम समेत कई खिलाड़ी बाहर... श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड का एलान
शादाब खान (Shadab Khan) की फिट होकर वापसी के साथ पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सलमान अली आगा टीम की कप्तानी करेंगे. यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की तैयारियों का अहम पड़ाव होगी. बाबर आजम, हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.;
Shadab Khan, Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. फिट होकर वापसी कर चुके ऑलराउंडर शादाब खान को श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार (28 दिसंबर) को इसकी आधिकारिक घोषणा की.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
27 वर्षीय शादाब खान जून 2025 से कंधे की चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे. उन्होंने ब्रिटेन में सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद अब वे पूरी तरह फिट हो चुके हैं. PCB ने बताया कि मेडिकल टीम से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद शादाब को सीधे टी20 स्क्वॉड में जगह दी गई है.
7 जनवरी से शुरू होगी टी-20 सीरीज
यह तीन मैचों की टी-20 सीरीज 7, 9 और 11 जनवरी को श्रीलंका के दांबुला में खेली जाएगी. यह सीरीज भारत और श्रीलंका में फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की तैयारियों का अहम हिस्सा मानी जा रही है.
पाकिस्तान के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम
इस दौरे के लिए पाकिस्तान के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में खेलने के कारण श्रीलंका सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे.
सलमान अली आगा को सौंपी गई टीम की कमान
टीम की कमान एक बार फिर सलमान अली आगा को सौंपी गई है, जो इस दौरे में कप्तान की भूमिका निभाएंगे. वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ख्वाजा नफे को भी पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में मौका मिला है. उन्होंने पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान की सेकेंड स्ट्रिंग टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. PCB के अनुसार, इस सीरीज के जरिए टीम संयोजन को परखा जाएगा और युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव दिया जाएगा, ताकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले मजबूत स्क्वॉड तैयार किया जा सके.
पाकिस्तान का T20 स्क्वॉड (श्रीलंका दौरा)
सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज़, सलमान मिर्ज़ा, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, साहिबज़ादा फरहान, साइम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक.