'हर खिलाड़ी का अलग टैलेंट होता है...', MI vs LSG मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने अब्दुल समद को सिखाया गेम का असली मंत्र
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्एस के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के दिग्गज रोहित शर्मा ने LSG के युवा बल्लेबाज़ अब्दुल समद को बल्लेबाज़ी को लेकर महत्वपूर्ण सलाह दी. रोहित ने कहा, "तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता, मैं तेरे जैसा नहीं खेल सकता." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर खिलाड़ी का अपना अलग टैलेंट होता है और उसे अपनी ताकतों पर भरोसा करना चाहिए.;
Rohit Sharma batting tips to Abdul Samad: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 45वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा, लेकिन उससे पहले MI के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने LSG के युवा खिलाड़ी अब्दुल समद को महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ी सलाह दी.
रोहित ने समद को बताया कि हर खिलाड़ी की अपनी अलग शैली और ताकत होती है और किसी अन्य खिलाड़ी की नकल करने की बजाय अपनी विशेषताओं पर ध्यान देना चाहिए. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने कहा, "तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता, मैं तेरे जैसा नहीं खेल सकता. तेरा अपना एक टैलेंट है."
'बल्लेबाजी में तकनीक और मानसिकता का विशेष महत्व है'
रोहित ने यह भी जोर दिया कि बल्लेबाज़ी में तकनीक और मानसिकता का विशेष महत्व है. उन्होंने समझाया कि पिच की स्थिति, आर्द्रता और हवा जैसे कारक बल्लेबाज़ी के तरीके को प्रभावित करते हैं, और इन परिस्थितियों के अनुसार ढलना आवश्यक है.
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे लखनऊ और मुंबई
रोहित की समद को दी गई यह सलाह उस समय आई है, जब मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दोनों टीमों के इस समय 10-10 अंक हैं. मुंबई इस समय गजब की फॉर्म में है. उसने लगातार 4 मैच जीते हैं. वहीं, लखनऊ की भी कोशिश अपने नेट रनरेट को सुधारने और जीत दर्ज करने पर होगी.