पाकिस्तान की गजब बेइज्जती, चैंपियंस ट्रॉफी की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में ICC ने एक भी खिलाड़ी को नहीं दी जगह
भारत ने 9 मार्च को खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिन्हें आईसीसी ने 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में शामिल किया है. हालांकि, पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को इस टीम में जगह नहीं दी गई है, जबकि वह इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा था.;
ICC Champions Trophy 2025 Team Of The Tournament: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 10 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का एलान किया. इसमें भारत और न्यूजीलैंड का दबदबा दिखाई दिया, जबकि पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को इस टीम में जगह नहीं दी गई. पाकिस्तान ही टूर्नामेंट के नौवें संस्करण का मेजबान थी. हालांकि, वह भारत और न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया.
बता दें कि भारत ने 9 मार्च को खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिन्होंने बल्ले और गेंद से अपनी टीम को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. यही वजह है कि आईसीसी ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में शामिल किया है.
मिशेल सैंटनर को बनाया गया कप्तान
आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भारत के 5, न्यूजीलैंड के 4 और अफगानिस्तान के 2 खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जबकि अक्षर पटेल को 12वां खिलाड़ी चुना गया है. इस टीम का कप्तान मिशेल सैंटनर को बनाया गया है. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं...
1- रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने पूरे टूर्नामेंट में 62.75 की औसत के साथ 251 रन बनाए, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया है. रवींद्र ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी से टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें :रोजा न रखने को लेकर मौलाना ने की थी आलोचना, अब शमी ने पेश की मिसाल; वीडियो हो रहा वायरल
2- इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 177 रन की पारी को कोई कैसे भूल सकता है. अफगानिस्तान भले ही सेमीफाइनल में न पहुंच पाया हो, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी को प्रभावित किया. जादरान ने 72 की औसत के साथ तीन मुकाबलों में 216 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ 177 रनों की पारी टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पारी है.
3- विराट कोहली (भारत)
आईसीसी ने तीसरे नंबर पर भारतीय दिग्गज विराट कोहली को शामिल किया है. कोहली ने टूर्नामेंट ने 1 शतक और 54.5 की औसत के साथ 218 रन बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसी टूर्नामेंट के दौरान वे वनडे में 14 हजार रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने.
4- श्रेयस अय्यर (भारत)
चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं, अय्यर ने कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बने. उन्होंने टूर्नामेंट में 48.6 की औसत के साथ 243 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने मध्यक्रम में टीम को स्थिरता दी और लगातार अच्छे स्कोर बनाए.
5- केएल राहुल (विकेटकीपर, भारत)
केएल राहुल को पांचवें नंबर पर रखा गया है. उन्होंने 140 की औसत से 140 रन बनाए, जिसमें नाबाद 42 रन की सर्वोच्च पारी भी शामिल हैं. उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में नाबाद पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
6- ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 59 की औशत के साथ 177 रन बनाए और 2 विकेट लेने के साथ ही 5 कैच भी पकड़े. इसमें विराट कोहली का अविश्वसनीय कैच भी शामिल है.
7- अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान)
सातवें नंबर पर अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अमजतुल्लाह ओमरजई हैं, जिन्होंने 42 की औसत के साथ 126 रन बनाए और 7 विकेट भी हासिल किए. इसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 58 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जिससे इंग्लैंड के खिलाफ टीम को बड़ी जीत मिली थी.
8- मिशेल सैंटनर (कप्तान, न्यूजीलैंड)
आठवें नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर को रखा गया है. उनकी कप्तानी और गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में शानदार रही. उन्होंने 26.6 ती औसत और 4.80 की इकॉनमी के साथ 9 विकेट चटकाए. उन्हें आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का कप्तान बनाया है.
9- मोहम्मद शमी (भारत)
भारत के अनुभव तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नौवें नंबर पर रखा गया है. शमी ने 25.8 की औसत और 5.68 की इकॉनमी के साथ 9 विकेट चटकाए. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
10- मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को 10वें नंबर पर जगह दी गई है. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. हालांकि, चोट के कारण वे टूर्नामेंट का फाइनल मैच नहीं खेल पाए. हेनरी ने 16.7 औसत और 5.32 इकॉनमी के साथ 10 विकेट चटकाए, जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है.
11- वरुण चक्रवर्ती (भारत)
भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने केवल 3 मैचों में 15.1 की औसत और 4.53 की इकॉनमी के साथ 9 विकेट चटकाए. उन्हें 11वें नंबर पर जगह दी गई है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने डेब्यू मैच में 52 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
12- अक्षर पटेल (भारत)
भारत के अक्षर पटेल को 12वां खिलाड़ी चुना गया है. अक्षर ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से योगदान दिया. उन्होंने फाइनल मैच में 29 रन बनाकर भारत को लक्ष्य की तरफ बढ़ाया. अक्षर ने 39.2 की औसत और 4.35 की इकॉनमी के साथ 5 विकेट लिए. इसके साथ ही उन्होने 109 रन भी बनाए.