अपनी कप्तानी में झारखंड को पहली बार बनाया SMAT चैंपियन, 59 गेंद में जड़े 101 रन... अब भी ईशान किशन को नजरअंदाज किया जाएगा?

झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हरियाणा को 69 रनों से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया. ईशान किशन के शानदार शतक की बदौलत झारखंड ने 3 विकेट पर 262 रन बनाए, जिसके जवाब में हरियाणा की टीम 193 रन पर ऑल आउट हो गई. ईशान किशन को उनके शानदार शतक के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच', जबकि अनुकूल रॉय को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का अवार्ड मिला.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 18 Dec 2025 11:28 PM IST

Syed Mushtaq Ali Trophy Elite 2025: झारखंड ने फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाज़ों के संयमित खेल के दम पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे ईशान किशन, जिन्होंने हरियाणा के खिलाफ फाइनल मुकाबले में तूफानी शतक जड़ते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता, जबकि अनुकुल रॉय पूरे टूर्नामेंट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बने. इस मैच के रिजल्ट के बाद फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या चयनकर्ता अभी भी किशन को नजरअंदाज करेंगे और क्या उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल पाएगी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

फिलहाल, मैच के बाद ईशान किशन ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने शुरू से ही बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने की आज़ादी दी थी. शुरुआती झटके के बावजूद झारखंड का इरादा साफ था- बड़े शॉट्स लगाना और रन बनाते रहना. उन्होंने बताया कि फाइनल जैसे दबाव वाले मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन कुमार कुशाग्र (KK) के साथ उनकी रिकॉर्ड 177 रनों की साझेदारी ने काम आसान कर दिया.

ईशान ने जीत के बाद क्या कहा?

ईशान ने पिच को पहली पारी में बल्लेबाज़ी के लिए बेहतरीन बताया और कहा कि सपोर्ट स्टाफ की भूमिका भी अहम रही, जो हर खिलाड़ी को लगातार मोटिवेट करता रहा. गेंदबाज़ी में विकाश, अनुकुल रॉय (18 विकेट) और सुशांत (टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट) ने कप्तान की रणनीति को बखूबी लागू किया.

बेहद खराब रही हरियाणा की शुरुआत

दूसरी ओर, हरियाणा की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में दो विकेट गिर गए. यशवर्धन दलाल और निशांत सिंधु ने कुछ देर के लिए मुकाबले में जान फूंकी. दलाल ने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, लेकिन अनुकुल रॉय ने तीन गेंदों में दोनों बल्लेबाज़ों को आउट कर मैच झारखंड के पक्ष में मोड़ दिया. निचले क्रम में समंत जाखड़ ने संघर्ष किया, लेकिन लक्ष्य बहुत बड़ा था.

हरियाणा के कप्तान ने हार के बाद क्या कहा?

हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने हार स्वीकारते हुए कहा कि उनकी गेंदबाज़ी आज रंग में नहीं थी और ईशान किशन व कुशाग्र की बल्लेबाज़ी ने वापसी का मौका नहीं दिया. उन्होंने टीम को युवा बताते हुए पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की बात कही.

क्या ईशान किशन को दोबारा टीम इंडिया में जगह मिल पाएगी?

फिलहाल, ईशान किशन की दोबारा टीम इंडिया में जगह पाने की उम्मीदें काफी कम हैं. वे सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं. यहां उन्हें यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शुभमन गिल से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अगर भविष्य में कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उनके नाम पर विचार किया जा सकता है... लेकिन जिस तरह ईशान किशन ने अपनी कप्तानी में पहली बार झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताई हैं, उन्हें नजरअंदाज करना चयनकर्ताओं के लिए बेहद मुश्किल होगा.

ईशान किशन ने जड़े 10 छक्के

ईशान किशन ने 101 रन की पारी में 49 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 6 चौके लगाए. उनके अलावा, विराट सिंह ने 2, कुमार कुशाग्र ने 81 (38 गेंद, 5 छक्के और 8 चौके), अनुकूल रॉय ने 40 (20 गेंद, 2 छक्के-3 चौके) और रॉबिन मिंज ने 31 रन (14 गेंद, 3 छ्क्के) बनाए. अनुकूल और रॉबिन नाबाद रहे. इसकी बदौलत टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर २६२ रन बनाए, जिसके जवाब में हरियाणा की टीम 18.3 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई.

यशवर्धन दयाल ने जड़ी फिफ्टी

हरियाणा की ओर से यशवर्धन दयाल ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 22 गेंद की अपनी पारी में 5 छक्के और 2 चौके लगाए. उनके अलावा, निशांत सिंधु ने 15 गेंद में 6 चौके लगाते हुए 31 रन बनाए. वहीं, सामंत जाखड़ ने 17 गेंद में 4 छक्के और 2 चौके लगाए ह38 रन बनाए. इनके अलावा, बाकी बल्लेबाजों ने झारखंड के तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए. बाल कृष्णा और सुशांत मिश्रा को 3-3, जबकि अनुकूल रॉय और विकास सिंह को 2-2 विकेट मिले.

Similar News