Ishan Kishan ने जड़ा IPL 2025 का पहला शतक, SRH ने बनाया टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा टोटल
Ishan Kishan ने IPL 2025 का पहला शतक जड़ दिया है. उनकी इस पारी की बदौलत SRH ने RR के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा. किशन ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके अलावा, ट्रैविस हेड ने भी तूफानी अर्धशतक लगाया. वहीं, राजस्थान की तरफ से तुषार देशपांडे ने 3 विकेट चटकाए.

IPL 2025 First Century Ishan Kishan: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आज IPL 2025 का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ईशान किशन ने शतक जड़ दिया है. यह उनका SHR के लिए डेब्यू मैच था. उनकी इस पारी की बदौलत हैदराबाद ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा.
ईशान किशन ने 47 गेंदों पर 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 225.53 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 106 रन बनाए. वहीं, ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 216.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 67 रन की तूफानी पारी खेली.
हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों पर बनाए 34 रन
अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों पर 5 चौकीं की मदद से 24 रन बनाए, जबकि नीतीश रेड्डी ने 15 गेंदों पर 30, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों पर 34 रन बनाए. वहीं, अनिकेत वर्मा 7 और अभिनव मनोहर 0 रन बनाकर आउट हुए.
तुषार देशपांडे हैट्रिक से चूके
राजस्थान के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे हैट्रिक लगाने से चूक गए. उन्होंने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, महीश तीक्षणा ने 2, जबकि संदीप शर्मा ने 1 विकेट चटकाया.
SRH ने बनाया IPL का दूसरा सबसे बड़ा टोटल
SRH ने IPL का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया है. इसके पहले, हैदराबाद के नाम ही सबसे बड़ा टोटल है. उसने 2024 में आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे.
आईपीएल में सबसे बड़ा टोटल
- 287/3 - SRH बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024
- 286/6 - SRH बनाम RR, हैदराबाद, आज*
- 277/3 - SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024
- 272/7 - KKR बनाम DC, विशाखापत्तनम, 2024
- 266/7 - SRH बनाम DC, दिल्ली, 2024
- 263/5 - RCB बनाम PWI, बेंगलुरु, 2013