AUS vs ENG: ट्रैविस हेड ने शतक जड़ रचा इतिहास, इंग्लैंड पर मंडराया हार का खतरा; कंगारू टीम के पास 356 रन की बढ़त

एशेज सीरीज 2025 के तीसरे मैच के तीसरे दिन कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड ने शतक लगाया. शतक लगाने के साथ ही ट्रैविस हेड के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है. अब इंग्लैंड पर इस मैच में भी हार का खतरा मंडराने लगा है. ऑस्ट्रेलिया के पास 356 रनों की बढ़त हो गई है.;

( Image Source:  X/@CricCrazyJohns )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Australia vs England 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच पर भी ऑस्ट्रेलिया टीम की पकड़ मजबूत देखने को मिल रही है. वहीं एडिलेड टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

मैच के तीसरे दिन कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड ने शानदार शतक लगाया. इस शतक को लगाने के साथ ही हेड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज की. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक हेड 142 रन बनाकर नाबाद रहे. अब अपनी इस पारी को हेड चौथे दिन दोहरे शतक में बदलना चाहेंगे.

ट्रैविस हेड के नाम दर्ज खास उपलब्धि

इस दमदार प्रदर्शन के साथ 31 वर्षीय हेड ने डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों के साथ अपना नाम दर्ज कराया. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगातार चार टेस्ट शतक लगाने वाले वह इतिहास के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. ट्रैविस हेड ने शतक बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल की है. वह अब उन गिने-चुने बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार चार टेस्ट मैचों में शतक जड़े हैं. इस सूची में उनसे पहले सिर्फ चार बल्लेबाजों का नाम दर्ज था, जिनमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दिग्गज शामिल हैं.

लगातार चार टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  1. डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)-मेलबर्न (1928–1932)
  2. वॉली हैमंड (इंग्लैंड)-सिडनी (1928–1936)
  3. माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)-एडिलेड (2012–2014)
  4. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)-मेलबर्न (2014–2017)
  5. ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)-एडिलेड (2022–2025)

एडिलेड ओवल बना हेड का पसंदीदा मैदान

यह लगातार चौथा मौका है जब ट्रैविस हेड ने एडिलेड ओवल में टेस्ट शतक लगाया है. इस उपलब्धि के साथ वह एडिलेड में लगातार चार टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

इंग्लैंड पर मंडराया हार का खतरा

तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 271 रन बना लिए हैं. फिलहाल ट्रैविस हेड 142 और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास 356 रनों की बढ़त हो गई है. 

Similar News