Begin typing your search...

क्रीज पर अंगद की तरह इस क्रिकेटर ने जमाया पैर, 4 पारियों में सिर्फ एक बार ही विपक्षी टीम कर पाई आउट

4 मैच और 3 बार नॉट आउट... यह आंकड़ा वाकई काबिलेतारीफ है. भारतीय टीम का एक बल्लेबाज ऐसा है, जिसे 4 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन सिर्फ एक बार ही विपक्षी टीम उसे आउट कर पाई. सेमीफाइनल और फाइनल जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में वह नाबाद रहा और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटा. आखिर यह खिलाड़ी कौन है, आइए जानते हैं...

क्रीज पर अंगद की तरह इस क्रिकेटर ने जमाया पैर, 4 पारियों में सिर्फ एक बार ही विपक्षी टीम कर पाई आउट
X

KL Rahul In Champions Trophy: भारत ने 9 मार्च को न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का अहम योगदान रहा. उन्होंने फाइनल में नाबाद 34 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका और 1 छक्का लगाया.

केएल राहुल को टूर्नामेंट में केवल 4 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला. इस दौरान वे तीन मैचों में नाबाद रहे, जबकि एक मुकाबले में आउट हुए. ध्यान देने वाली बात यह है कि राहुल सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. उस समय उनका क्रीज पर टिका होना बहुत जरूरी था. अगर वे आउट होते तो मैच का रिजल्ट कुछ और भी हो सकता था.

राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल कितने रन बनाए?

राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैचों में कुल 140 रन बनाए. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 41, न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 रन बनाए. वहीं, सेमीफाइनल में राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 42 और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाए.

सिर्फ एक बार आउट हुए केएल राहुल

केएल राहुल इस पूरे टूर्नामेंट की 4 पारियों में सिर्फ एक बार ही आउट हुए. उन्हें न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने आखिरी लीग मुकाबले में टॉम लैथम के हाथों कैच आउट कराया. इस मैच में राहुल ने 29 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 23 रन बनाए.

पांच कैच और एक स्टंपिंग

राहुल ने विकेट के पीछे भी अपना कमाल दिखाया. उन्होंने कई बार रोहित को डीआरएस लेने में मदद की. राहुल ने 5 मैचों में पांच कैच लिया. इसके साथ ही, उन्होंने एक स्टंपिंग भी किया. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने सबसे ज्यादा तीन कैच लिए थे.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख