रोहित-गिल की शानदार बैटिंग, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में तीसरी बार पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 105 रनों की साझेदारी हुई. यह तीसरी बार हुआ है, जब फाइनल मुकाबले में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है. रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में 76 रन बनाए, जबकि गिल ने 31 रन बनाए. इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए.

Champions Trophy 2025 Final India vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला जारी है. भारत और न्यूजीलैंड दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 28 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं. इस मैच में रोहित और गिल ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में तीसरी बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नैरोबी में 2000 में पहले विकेट के लिए 141 रन की पार्टनरशिप की थी. इसके बाद दूसरी बार भारत के खिलाफ द ओवल में 2017 में पाकिस्तान के अजहर अली और फखर जमान ने 128 रन जोड़े थे. अब तीसरी बार रोहित और गिल ने 105 रन की पार्टनरशिप की है.
रोहित शर्मा ने लगाई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहली फिफ्टी
बता दें कि रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार बैटिंग की. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहली फिफ्टी लगाई है. वे सेंचुरी की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन तभी रचिन रविंद्र की गेंद को आगे बढ़कर मारने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए. उन्होंने 83 गेंदों पर 76 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, गिल 50 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सैंटनर ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया.
विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है. उनसे भारतीय फैन्स को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन वे महज 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने अपनी पहली ही गेंद पर आउट किया. इससे भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले कप्तान
- 117 - सौरव गांगुली बनाम न्यूजीलैंड, नैरोबी, 2000
- 76 - रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2025
- 74 - सनथ जयसूर्या बनाम भारत, कोलंबो (RPS), 2002
- 61* - हैंसी क्रोन्जे बनाम वेस्टइंडीज, ढाका, 1998
डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के शानदार अर्धशतकों की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. मिचेल ने 63 रन बनाए, जबकि ब्रेसवेल 53 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इसके अलावा, रचिन रविंद्र ने 37, ग्लेन फिलिप्स ने 34 और विल यंग ने 15 रन बनाए. भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला.