Champions Trophy 2025 Final: क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में... भारत ने न्यूजीलैंड से लिया 2000 और 2019 का बदला
India Vs New Zealand Final: भारत ने न्यूजीलैंड को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही भारत ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं, तीसरी बार टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी को जीता है. इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे.

India Vs New Zealand Champions Trophy Final Match LIVE Updates: भारत ने न्यूजीलैंड को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही भारत ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं, तीसरी बार टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी को जीता है. इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे. उसने भारत के सामने जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर 256 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया.
रविंद्र जडेजा ने विलियम ओरूर्के की गेंद पर चौका मारकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 25 साल पहले मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया.
न्यूजीलैंड के ओर से डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतक लगाया है. ब्रेसवेल 40 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए. मिचेल ने 101 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 63 रन की शानदार पारी खेली. भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.
भारत ने प्लेइंग 11 में नहीं किया कोई बदलाव
भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि न्यूजीलैंड ने चोटिल मैट हेनरी की जगह नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया है. दोनों टीमें इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेंगी, लेकिन क्या आज भारत 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की हार का बदला ले पाएगा? या फिर न्यूजीलैंड 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत से मिली हार का हिसाब बराबर करेगा?
आईसीसी नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का दबदबा
आईसीसी नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड 3-1 से आगे है. उसने 2020 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था. वहीं, भारत ने 2023 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल तय करेगा कि क्या भारत अपनी पुरानी हारों का बदला लेगा या न्यूजीलैंड हिसाब बराबर करने में सफल होगा.
India Vs New Zealand Final Match LIVE Updates:
- भारत को 47.3 ओवर में 241 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा. हार्दिक पांड्या को काइल जेमिसन ने 18 रन के स्कोर पर आउट किया.
- भारत को अक्षर पटेल के रूप 41.3 ओवर में पांचवां झटका लगा. उन्हें 29 रन के स्कोर पर माइकल ब्रेसवेल ने आउट किया. ब्रेसवेल का यह दूसरा विकेट है.
- भारत को 38.4 ओवर में 183 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सैंटनर ने रविंद्र के हाथों कैच आउट कराया.
- भारत को 19.1 ओवर में 106 रन के स्कोर पर बड़ा झटका लगा. विराट कोहली महज 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
- भारत को 18.4 गेंद पर 105 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. शुभमन गिल को सैटनर ने आउट किया. उन्होंने 50 गेंदों पर 31 रन बनाए.
- भारत ने 17वें ओवर में बिना कोई विकेट खोए 100 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 68 और शुभमन गिल 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
- रोहित शर्मा ने 10.1 ओवर में 41 गेंदों पर अर्धशतक लगाया. उन्होंने इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए.
- रोहित शर्मा ने आठवें ओवर में सिक्स और 2 चौके जड़कर टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया. वे इस समय 35 गेंदों पर 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे अब तक 5 चौके और 3 सिक्स जड़ चुके हैं.
- न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य रखा है. माइकल ब्रेसवेसल 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
- न्यूजीलैंड को 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर सातवां झटका लगा. मिशेल सैंटनर 8 रन बनाकर रन आउट हुए.
- न्यूजीलैंड को 45.4 ओवर में 211 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा है. मोहम्मद शमी ने खतरनाक दिख रहे डैरिल मिचेल को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई. मिचेल ने 101 गेंदों पर 63 रन बनाए.
- भारत को वरुण चक्रवर्ती ने 37.5 ओवर में 165 रन के स्कोर पर पांचवीं सफलता दिलाई. उन्होंने ग्लेन फिलिप्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. फिलिप्स ने 52 गेंदों पर 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 34 रन बनाए.
- न्यूजीलैंड को 23.2 ओवर में 108 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. रविंद्र जडेजा ने टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट किया. लैथम ने 30 गेंदों पर 14 रन बनाए.
- न्यूजीलैंड ने 19.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं. टीम का स्कोर 20 ओवर में 101 रन है. टॉम लैथम 12 और डैरिल मिचेल 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
- कुलदीप यादव ने 12.2 ओवर में 75 रन के स्कोर पर भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने रचिन रविंद्र के बाद अब केन विलियम्सन को कॉट एंड बोल्ड आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. विलियम्सन महज 11 रन ही बना सके.
- न्यूजीलैंड को 10.1 ओवर में 69 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. रचिन रविंद्र को कुलदीय यादव ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया. रविंद्र ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए थे.
- भारत को वरुण चक्रवर्ती ने 7.5 ओवर में 57 रन पर पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने विल यंग को एलबीडब्ल्यू आउट किया है. यंग ने 23 गेंदों पर 15 रन बनाए.
रोहित शर्मा चारों ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान
रोहित शर्मा चारों ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बने है. वे अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को WTC 2023, ODI वर्ल्डकप 2023, टी-20 वर्ल्डकप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचाया है.
केन विलियम्सन से रहना होगा अलर्ट
भारत को न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन से अलर्ट रहना होगा. उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी पिछली छह पारियों में 83.25 की औसत और 79.28 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं.
दुबई की पिच से किसे मिलेगी मदद?
दुबई में मैचों में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने 30-30 विकेट लिए हैं. पहली पारी में तेज गेंदबाजों को अधिक सफलता मिली (22) जबकि स्पिनरों ने दोनों पारियों में क्रमशः 14 और 16 विकेट लिए.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमिसन, विलियम ओ रूर्के और नाथन स्मिथ.