सौरव गांगुली के शतक के बावजूद न्यूजीलैंड से फाइनल में हार गया था भारत, आखिर 25 साल पहले उस मैच में क्या हुआ था?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह दूसरी बार है, जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों टीमों की भिड़ंत हो रही है. इससे पहले, आज से 25 साल पहले भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत को हराकार न्यूजीलैंड ने अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट जीता था. आइए, उस मैच के बारे में आपको बताते हैं...

Champions Trophy Final 2000 India Vs New Zealand Match Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. भारत इस मैच को जीतकर साल 2000 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में कीवी टीम से मिली हार का बदला लेना चाहेगा. उस समय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे.
बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की है, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर दुबई का टिकट कटाया है. दोनों टीमों की आखिरी बार इस टूर्नामेंट में 2 मार्च 2025 को भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत ने 44 रनों से जीत दर्ज की थी. आइए, जानते हैं कि 2000 के फाइनल मुकाबले में क्या हुआ था...
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का लिया फैसला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर 2000 को नैरोबी में खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए. हालांकि, इसे न्यूजीलैंड ने 2 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट पर 265 रन बनाकर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें :दुबई में अजेय रही है टीम इंडिया, क्या न्यूजीलैंड से ले पाएगी साल 2000 की हार का बदला?
सौरव गांगुली का शतक, सचिन का अर्धशतक
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच पहले विकेट के लिए 141 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. सचिन 83 गेंदों पर 69 रन बनाकर रन आउट हुए. वहीं, दूसरे विकेट के लिए गांगुली और राहुल द्रविड़ के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई. द्रविड़ भी 22 रन बनाकर रन आउट हुए. टीम का स्कोर जब 220 रन हुआ तो गांगुली भी अपना धैर्य खो बैठे और कैच आउट हो गए. उन्होंने 130 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 117 रन की शानदार पारी खेली.
युवराज सिंह 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विनोद कांबली 5 गेंदों में महज 1 रन ही बना सके. इसके अलावा, रॉबिन सिंह ने 13 रन बनाए, जबकि अजित अगरकर 15 और विजय दाहिया 1 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की ओर से ज्योफ एलॉट ने 1, स्कॉट स्टाइरिस ने 2 और नाथन एश्ले ने 1 विकेट लिया.
न्यूजीलैंड की शुरुआत रही खराब
भारत की ओर से रखे गए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. उसे 6 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. क्रेग स्पीयरमैन वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर युवराज सिंह को कैच थमा बैठे. उन्होंने 3 रन बनाए. इसके बाद 37 रन के स्कोर पर कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के रूप में कीवी टीम को दूसरा झटका लगा. फ्लेमिंग 5 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. नाथन एश्ले 82 रन के स्कोर पर आउट हुए. वे 37 रन बनाकर कुंबले की गेंद पर युवराज को कैच थमा बैठे.
क्रिस केयर्न्स ने जड़ा शानदार शतक
कीवी टीम को रोजर टोज के रूप में 109 रनों पर चौथा और 132 रनों पर क्रेग मैकमिलन के रूप में पांचवां झटका लगा. हालांकि, क्रिस केयर्न्स एक छोर पर टिके रहे. उन्होंने 113 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाकर न्यूजीलैंड को उसका पहला आईसीसी टूर्नामेंट दिलाया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
वेंकटेश प्रसाद ने झटके 3 विकेट
केयर्न्स और हैरिस के बीच छठे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई. केयर्न्स के अलावा, रोजर ने 31, मैकमिलन ने 15 और क्रिस हैरिस ने 46 रन बनाए. वहीं, एडम परोरे 3 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से वेंकटेश प्रसाद ने 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, अनिल कुंबले को 2 और सचिन तेंदुलकर को 1 विकेट मिला. केयर्न्स को उनकी शानदार नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.