रोहित शर्मा ने जो कर दिखाया, वह दुनिया के किसी भी कप्तान ने नहीं किया; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत पर क्या बोले 'हिटमैन'?
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली. इसके साथ ही, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वह कारनामा कर दिखाया, जो किसी अन्य कप्तान नहीं कर पाया. भारत अब 9 मार्च को फाइनल में साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. आइए, जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत पर 'हिटमैन' क्या बोले...

Rohit Sharma Big Record: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री कर ली है. वह लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है. ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही रोहित ने इतिहास रच दिया. उन्होंने जो कारनामा किया है, वह दुनिया का कोई भी कप्तान नहीं कर पाया.
दरअसल, रोहित शर्मा हर फॉर्मेट में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2023 के वनडे वर्ल्डकप, 2024 के टी-20 वर्ल्डकप और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंची है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी के नॉक आउट में हराया
भारत ने ऑस्ट्रेलिय को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के नॉक आउट मैच में हराया है. इससे पहले भारतीय ने ढाका में 1998 में खेले गए क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया था. वहीं, नैरोबी में 2000 में क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 20 रनों से जीत मिली थी. अब तीसरी बार सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया.
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत पर रोहित शर्मा ने कहा, ''जब तक आखिरी गेंद नहीं डाली जाती, कुछ भी निश्चित नहीं होता. यही इस खेल की खूबसूरती है. मैच के मध्य तक हमें लगा कि यह एक सही स्कोर है. हमें उस स्कोर तक पहुंचने के लिए वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करनी पड़ी, क्योंकि पिच की प्रकृति आपको बस आकर अपनी मनचाही शैली में खेलने की अनुमति नहीं देती. हमने बहुत सटीक बल्लेबाजी की. हमने 48वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया, लेकिन मुझे लगा कि हम अपने चेज़ में शांत और संतुलित थे.
'हमें बस अच्छा क्रिकेट खेलना है'
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने कहा कि पिच पहले की तुलना में थोड़ी बेहतर दिखी. यहां की सतहों की यही प्रकृति है. वे बहुत अनिश्चित होती हैं. आज जिस पिच पर हमने खेला, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच की तुलना में थोड़ी बेहतर थी. उन्होंने कहा कि हमारी टीम में लगातार इस बात पर चर्चा होती रही कि हमें बस अच्छा क्रिकेट खेलना है, परिस्थितियों को समझना है और फिर उसी के अनुसार आगे बढ़ना है. हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि पिच कैसी है और वह क्या कर सकती है.
'हमारे पास टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं'
रोहित ने कहा कि हमारे पास टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. जब वे मैदान पर होते हैं, तो हम उन पर फैसले लेने के लिए भरोसा करते हैं. मैंने हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहा कि टीम में छह गेंदबाजी विकल्प मौजूद हों और साथ ही हमारी बल्लेबाजी गहराई भी नंबर 8 तक बनी रहे. यह संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा कि जब हम टीम का चयन कर रहे थे, तो इस पर बहुत विचार किया गया कि हम छह गेंदबाजों के साथ कैसे खेल सकते हैं और साथ ही बल्लेबाजी की गहराई भी बरकरार रख सकते हैं. हमारे खिलाड़ियों को अच्छी तरह से पता है कि उनसे क्या अपेक्षा की जाती है और वे उसी के अनुसार अपना प्रदर्शन कर रहे हैं.
'विराट कोहली ने हमें कई मैच जिताए हैं'
भारतीय कप्तान ने कहा कि विराट कोहली ने हमें इतने सालों से मैच जिताए हैं. उन्होंने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हम काफी शांत थे. हमें एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी, जो श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने निभाई, जो वाकई शानदार रही. उन्होंने कहा कि अंत के ओवरों में भले ही बड़े रन नहीं दिखे, लेकिन हार्दिक पांड्या के कुछ महत्वपूर्ण शॉट्स बहुत उपयोगी साबित हुए. जब आप फाइनल में पहुंचते हैं, तो आप चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी फॉर्म में रहें. हमारे सभी खिलाड़ियों ने जब भी मौका मिला, टीम के लिए योगदान दिया, और यह हमें काफी आत्मविश्वास देता है.
'दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों ही बेहतरीन टीमें हैं'
रोहित शर्मा ने फाइनल को लेकर कहा कि हम ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों ही बेहतरीन टीमें हैं, तभी वे सेमीफाइनल में पहुंची हैं. हम उनकी खेल शैली पर नजर रखेंगे, लेकिन फिलहाल खिलाड़ियों को आराम देने पर ध्यान देंगे. यह टूर्नामेंट बहुत ज्यादा दबाव वाला होता है, जहां हर मैच में भावनाओं का उतार-चढ़ाव होता है. ऐसे में थोड़ा आराम लेना और दिमाग को ताजा करना जरूरी होता है. हमारे पास फाइनल से पहले थोड़ा समय है, हम उस दौरान रणनीति बनाएंगे, लेकिन अभी के लिए खिलाड़ियों को आराम करने का मौका देंगे.
स्टीव स्मिथ ने हार पर क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने हार पर कहा, ''मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा काम किया. उन्होंने पूरे मैच में कड़ी मेहनत की. स्पिनर्स ने रनगति पर अंकुश लगाया और हमें खेल को गहराई तक ले जाने का मौका दिया, जो कि हमारे लिए महत्वपूर्ण था. यह बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच थी, खासकर शुरुआत में स्ट्राइक रोटेट करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. अगर देखा जाए, तो पिच पूरे मैच के दौरान समान रूप से खेली. स्पिनर्स को हल्की टर्न और कभी-कभी गेंद रुककर आ रही थी, जबकि तेज गेंदबाजों के लिए पिच थोड़ी दोहरी गति वाली थी, जिससे गेंद रुककर बैट पर आ रही थी. यह आसान बल्लेबाजी परिस्थितियां नहीं थीं, शायद इसी वजह से स्कोर कुछ कम रह गए.हालांकि, हमें कुछ और रन बनाने चाहिए थे.''
'280+ का स्कोर बना पाते, तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता'
स्मिथ ने कहा कि हमने अहम मौकों पर कुछ महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. अगर हम 280+ का स्कोर बना पाते, तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता. हर स्टेज पर ऐसा लगा कि हम एक विकेट ज्यादा गंवा रहे थे. अगर हम किसी एक साझेदारी को और लंबा खींच पाते, तो 280 तक पहुंच सकते थे और इससे खेल में थोड़ा और दबाव बन सकता था.
'हमारी गेंदबाजी आक्रमण काफी अनुभवहीन था'
चैंपियस ट्रॉफी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि जिस तरह से हमारी टीम ने एकजुट होकर खेला, वह काबिल-ए-तारीफ है. हमारी गेंदबाजी आक्रमण काफी अनुभवहीन था, लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. कुछ बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं और बड़े स्कोर खड़े किए. इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में हमने असाधारण क्रिकेट खेला. आज भी कुछ बेहतरीन खेल के झलक देखने को मिलीं. हमारे ड्रेसिंग रूम में कई शानदार क्रिकेटर हैं और मुझे विश्वास है कि वे आगे और बेहतर होते रहेंगे.