ICC Finals में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने मोहम्मद शमी, मिचेल स्टार्क को छोड़ा पीछे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया. वे अब आईसीसी फाइनल्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा.

Mohammed Shami: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया. वे आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा.
शमी ने डैरिल मिचेल को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर मैच का अपना पहला विकेट लिया. इसके साथ ही, आईसीसी फाइनल में उनके विकेटों की संख्या 10 हो गई. उन्होंने यह उपलब्धि 6 पारियों में हासिल की.
मिचेल स्टार्क ने लिए 9 विकेट
मिचेल स्टार्क के नाम आईसीसी फाइनल्स में 9 विकेट हैं. उन्होंने ये विकेट 5 पारियों में हासिल किए हैं. उनके अलावा, ग्लेन मैकग्रा और ट्रेंट बोल्ट ने 5 पारियों में 8-8 विकेट हासिल किए, जबकि रविंद्र जडेजा ने 10 पारियों में 8 विकेट लिए.
शमी की गेंद पर पर चौथी बार आउट हुए डैरिल मिचेल
बता दें कि डैरिल मिचेल ने वनडे में मोहम्मद शमी की 60 गेंदों का सामना किया है. उन्होंने इस दौरान 123.33 की स्ट्राइक रेट और 18.50 की औसत के साथ 74 रन बनाए. इस दौरान वे 4 बार शमी का शिकार बने.
न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 252 रनों का लक्ष्य
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने मिचेल और माइकल ब्रेसवेल की शानदार अर्धशतक के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. मिचेल ने 101 गेंदों पर 63 रन बनाए, जबकि ब्रेसवेस 40 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा, विल यंग ने 15, रचिन रविंद्र ने 37, विलियम्सन ने 11, टॉम लैथम ने 14, ग्लेन फिलिप्स ने 34 और सैंटनर ने 8 रन बनाए. भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए, जबकि शमी और जडेजा को 1-1 विकेट मिला.