SMAT 2025 Final: 10 छक्के और 4 चौके, 206 के स्ट्राइक रेट से ईशान किशन ने ठोका शतक; खास रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला हरियाणा और झारखंड के बीच खेला जा रहा है. फाइनल में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 206 के स्ट्राइक रेट से 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के निकले.;

( Image Source:  X/ @CricCrazyJohns )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 18 Dec 2025 6:14 PM IST

SMAT 2025 Final: झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने एक बार फिर अपने विस्फोटक अंदाज से घरेलू क्रिकेट में धूम मचा दी है. गुरुवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में किशन ने हरियाणा के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बड़े मंच पर अपने फॉर्म का दमदार प्रदर्शन किया. फाइनल जैसे दबाव भरे मुकाबले में ईशान किशन की पारी ने न सिर्फ दर्शकों का रोमांच बढ़ाया, बल्कि चयनकर्ताओं का ध्यान भी एक बार फिर उनकी ओर खींच लिया.

45 गेंदों में पूरा किया छठा टी20 शतक

ईशान किशन ने गेंदबाज अंशुल कंबोज* की गेंद पर कवर के ऊपर से एक हाथ से शानदार छक्का जड़ते हुए महज 45 गेंदों में अपना छठा टी20 शतक पूरा किया उनकी यह पारी आक्रामक बल्लेबाजी का बेहतरीन नमूना रही, जिसमें ताकत और टाइमिंग दोनों का शानदार मेल देखने को मिला. अपनी पारी के दौरान ईशान ने 10 छक्के और 4 चौके लगाए. ईशान न 206 के स्ट्राइक रेट से 49 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली. इसके अलावा कुमार कुशाग्र ने 38 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली. जिसमें 5 छक्के और 8 चौके शामिल रहे.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रिकॉर्ड की बराबरी

इस शतक के साथ ही ईशान किशन ने टूर्नामेंट में अपना पांचवां शतक पूरा किया और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. मौजूदा संस्करण में यह उनका दूसरा शतक रहा. इससे पहले किशन ने पिछले महीने त्रिपुरा के खिलाफ 50 गेंदों में नाबाद 113 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसने उनके शानदार फॉर्म की झलक दी थी.

टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर बने ईशान

मौजूदा घरेलू टी20 टूर्नामेंट में ईशान किशन का बल्ला लगातार रन उगल रहा है. उन्होंने अब तक 10 पारियों में 197.32 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए हैं और रन चार्ट में शीर्ष पर बने हुए हैं. उनका यह प्रदर्शन यह साफ संकेत दे रहा है कि ईशान किशन बड़े मंच के खिलाड़ी हैं और सीमित ओवरों के क्रिकेट में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं.

Similar News