Begin typing your search...

IND vs ENG 5th Test: 45 गेंद में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज की टीम इंडिया में एंट्री, पंत के चोटिल होने पर मिला सुनहरा मौका

ऋषभ पंत के चोटिल होकर टेस्ट सीरीज़ से बाहर होने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी तय मानी जा रही है. चयनकर्ता प्रमुख अजीत अगरकर और बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड में चल रही सीरीज़ के अंतिम टेस्ट के लिए टीम से जोड़ने का निर्णय लिया है. ईशान किशन ने आखिरी बार नवंबर 2023 में भारत के लिए T20I खेला था और अब वह ध्रुव जुरेल के बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल होंगे.

IND vs ENG 5th Test: 45 गेंद में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज की टीम इंडिया में एंट्री, पंत के चोटिल होने पर मिला सुनहरा मौका
X
( Image Source:  ANI )

India vs England 5th Test Ishan Kishan comeback: ऋषभ पंत के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में ईशान किशन की धमाकेदार वापसी होने जा रही है. बीसीसीआई और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने इंग्लैंड में चल रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए ईशान को टीम से जोड़ने का फैसला लिया है. ईशान ने आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था. उन्होंने अब तक भारत के लिए दो टेस्ट (वेस्टइंडीज के खिलाफ) खेले हैं. हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट और द ओवल में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल निभाएंगे और ईशान बैकअप कीपर की भूमिका में रहेंगे.

BCCI का भरोसा दोबारा जीता

बीते एक साल में ईशान के करियर ने कई उतार-चढ़ाव देखे. 2024 में घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण उन्हें बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की और अप्रैल 2025 में दोबारा बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया. इस समय वह काउंटी क्रिकेट में नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से खेल रहे हैं, जहां उन्होंने 87 और 77 रनों की अहम पारियां खेली हैं.


IPL में SRH के लिए धमाल

ईशान किशन ने IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 354 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने SRH के लिए अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 45 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया. मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक खेलने वाले ईशान को SRH ने पिछले ऑक्शन में ₹11.25 करोड़ में खरीदा था.


वनडे में इतिहास रचने वाले बल्लेबाज़

हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनका अनुभव सीमित रहा है (अब तक सिर्फ 78 रन, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है), लेकिन वनडे और टी20 फॉर्मेट में ईशान का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है. दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था. 126 गेंदों में 200 रन बनाकर उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा और सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बने.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख