खून से सना जूता और सूजन भरा पैर... पंत के लिए रिवर्स स्वीप बना अभिशाप, लगी ऐसी चोट कि खड़ा होना हुआ मुश्किल
मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को दाहिने पैर में गंभीर चोट लग गई. क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में गेंद उनके पैर से टकराई, जिससे वह ज़मीन पर गिर पड़े और दर्द से कराहने लगे. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मिनी-एम्बुलेंस से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. पंत के पैर में सूजन और खून दिखाई दिया, जिससे उनकी वापसी की संभावना बेहद कम नजर आ रही है.

Rishabh Pant Foot Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन मैनचेस्टर में एक दिल दहला देने वाला पल सामने आया, जब ऋषभ पंत को दाहिने पैर में गंभीर चोट लगने के बाद मैदान से मिनी-एम्बुलेंस में बाहर ले जाया गया. यह घटना भारत की पहली पारी के 68वें ओवर में घटी, जब पंत ने क्रिस वोक्स की फुल और धीमी गेंद पर जोखिम भरा रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन यह शॉट भारी पड़ गया. गेंद सीधे उनके जूते से टकराई और पंत तुरंत ज़मीन पर गिर पड़े. इस दौरान वे दर्द से कराहते हुए नजर आए.
इंग्लैंड की तरफ से तेज़ी से ज़ोरदार एलबीडब्ल्यू की अपील हुई, जिसे ऑन-फील्ड अंपायर ने खारिज कर दिया, लेकिन असली चिंता पंत की चोट को लेकर दिखी. रीप्ले में स्पष्ट हुआ कि गेंद बल्ले का किनारा छूकर गई थी, जिससे वे आउट नहीं हुए, पर चोट गंभीर थी.
खुद के पैरों पर खड़े नहीं हो रहे थे पंत
पिछले टेस्ट में अंगुली में चोट झेल चुके पंत के लिए यह एक और झटका था. फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और उन्हें चलने में मदद देने की कोशिश की, लेकिन पंत खुद के पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. उनके पैर में सूजन के साथ-साथ खून भी साफ नजर आ रहा था, जो इस चोट को सिर्फ हल्की चोट नहीं बल्कि गंभीर संकेत दे रहा था. आख़िरकार एक मेडिकल कार बुलाई गई और पंत को दर्द में कराहते हुए मैदान से बाहर ले जाया गया.
भारत के लिए यह चोट बड़ी चिंता का विषय है, क्योंकि टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है और इस मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहती है, पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान अंगुली में चोट खाई थी और फिर पूरे मैच में कीपिंग नहीं कर पाए थे. हालांकि उन्होंने दोनों पारियों में बल्लेबाज़ी की थी और पहली में अर्धशतक भी जड़ा था. अगर यह चोट गंभीर हुई, तो न केवल इस टेस्ट में उनकी विकेटकीपिंग लगभग नामुमकिन होगी, बल्कि दोबारा बल्लेबाज़ी करने की संभावना भी कम दिखाई दे रही है.
भारत ने बनाए 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन
पंत के रिटायर्ड हर्ट होते ही रवींद्र जडेजा मैदान में उतरे, जो पिछले चार टेस्ट पारियों में लगातार शतक जमा चुके हैं. वे और शार्दुल ठाकुर पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद लौटे. भारत ने स्टंप्स के समय 83 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं. जडेजा और ठाकुर 19-19 रन बनाकर नाबाद हैं.
सुदर्शन ने जड़ी करियर की पहली फिफ्टी
इससे पहले, सुदर्शन ने अपने करियर की पहली फिफ्टी जड़ी. यह तीन पारियों में उनका पहला अर्धशतक है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 58 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा, केएल राहुल ने 46 और कप्तान शुभमन गिल ने 12 रन बनाए. पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 2, जबूकि लियम डॉसन और वोक्स ने 1-1 विकेट चटकाए.