24 FC मैच में 79 विकेट, रणजी में भी रचा इतिहास... कौन हैं अंशुल कांबोज, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में किया डेब्यू?
24 वर्षीय तेज गेंदबाज़ अंशुल कांबोज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट में भारत के लिए पदार्पण किया. हरियाणा के इस खिलाड़ी ने हाल ही में इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और रणजी ट्रॉफी में 10 विकेट लेकर सुर्खियों में आए थे. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 3.4 करोड़ रुपये में खरीदे गए अंशुल पहले मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं. वे अब भारत के 318वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं.

Who is Anshul Kamboj: 24 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत की ओर से अपना डेब्यू किया. वह चोटिल आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की जगह टीम में शामिल किए गए थे. हालांकि उनके चयन पर कुछ सवाल उठे, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए दो प्रैक्टिस मैचों में चार पारियों में 5 विकेट लेकर अपनी क्षमता का परिचय दिया था.
कौन हैं अंशुल कांबोज?
हरियाणा के करनाल में 6 दिसंबर 2000 को जन्मे अंशुल एक मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं, जो थोड़ा बहुत बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं. वह भारत के 318वें टेस्ट क्रिकेटर बने हैं. दिलचस्प बात ये है कि अनिल कुंबले आखिरी भारतीय थे, जिन्होंने मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू किया था. कुंबले की ही तरह अंशुल ने भी रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है.
अंशुल ने फरवरी 2022 में त्रिपुरा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी से अपना फर्स्ट क्लास करियर शुरू किया. अब तक वह 24 फर्स्ट क्लास (FC) मैचों में 79 विकेट चटका चुके हैं.
लिस्ट ए और IPL करियर
2024-25 के विजय हजारे ट्रॉफी में अंशुल ने 10 मैचों में 17 विकेट लिए, जिससे हरियाणा को उसका पहला खिताब जीतने में मदद मिली. इसके बाद अंशुल ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया, हालांकि उन्हें सिर्फ तीन मैचों में खेलने का मौका मिला.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अंशुल को ₹3.4 करोड़ में खरीदा. अब तक वह 11 आईपीएल मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं.
भविष्य की उम्मीद
तेज गति, स्विंग और पिच से अतिरिक्त उछाल हासिल करने की कला ने अंशुल कांबोज को टीम इंडिया के लिए एक उभरते हुए सितारे के रूप में स्थापित कर दिया है। अब देखना होगा कि वह टेस्ट लेवल पर कितना लंबा सफर तय करते हैं.