Begin typing your search...

रोजा न रखने को लेकर मौलाना ने की थी आलोचना, अब शमी ने पेश की मिसाल; वीडियो हो रहा वायरल

भारत ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने स्टेज पर शैम्पेन उड़ाकर जश्न मनाया. हालांकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस शैम्पेन वाले सेलिब्रेशन से दूर रहे, जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इससे पहले, शमी की सेमीफाइनल मैच के दौरान जूस पीने को लेकर एक मौलाना ने आलोचना की थी.

रोजा न रखने को लेकर मौलाना ने की थी आलोचना, अब शमी ने पेश की मिसाल; वीडियो हो रहा वायरल
X

Mohammed Shami Avoids Champagne Celebration: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद यह खिताब जीता. खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम ने स्टेज पर शैम्पेन उड़ाकर जश्न मनाया. हालांकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस शैम्पेन वाले सेलिब्रेशन से दूर रहे. शमी इस्लाम धर्म का पालन करते हैं, जिसमें शराब का सेवन वर्जित है. इसलिए, जब टीम ने शैम्पेन उड़ाई, तो शमी स्टेज से नीचे आ गए.

टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी शमी के इस निर्णय का सम्मान किया और उन पर शैम्पेन नहीं उड़ाई. यह घटना दर्शाती है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के धर्म और मान्यताओं का सम्मान करते हैं, जो टीम की एकता और समरसता को प्रकट करता है. इससे पहले भी, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा जैसे मुस्लिम खिलाड़ियों ने शैम्पेन सेलिब्रेशन से दूरी बनाई है, जो उनके धार्मिक विश्वासों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

मौलाना ने शमी पर साधा निशाना

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जूस पीने को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने शमी पर निशाना साधा था. उन्होंने रमजान के महीने में रोजा न रखने पर कहा कि शमी ने शरीयत के उसूलों पर अमल नहीं किया. उन्हें खुदा और रसूल से डरना चाहिए. उन्हें कयामत के दिन इसका हिसाब देना होगा. हालांकि, शमी ने इस मैच में तीन विकेट लिए थे.

शमी ने महसूस नहीं होने दी बुमराह की कमी

शमी ने 9 मार्च को खेले गए फाइनल मुकाबले में डैरिल मिचेल का महत्वपूर्ण विकेट लिया था. मिचेल ने 63 रन बनाए थे. अगर वे कुछ देर तक क्रीज और टिके रहते थे न्यूजीलैंड का स्कोर 251 से ज्यादा हो सकता था. शमी ने जसप्रीत बुमराह की कमी को महसूस नहीं होने दिया. उन्होंने गेंदबाजी आक्रमण का कुशलता से नेतृत्व किया.

रोहित शर्मा को फाइनल में चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच

बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. भारत ने 49वें ओवर में 254 बनाकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 76 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख