कितनी बार 0 पर आउट होगे! Saim Ayub ने Shahid Afridi का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ा, क्या उमर अकमल को भी छोड़ देंगे पीछे?
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान का प्रदर्शन शर्मनाक रहा, जहां बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने 10 ओवर में महज 46 रन बनाए. इस दौरान बल्लेबाज सैम अयूब लगातार फ्लॉप रहे और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी बन गए. उन्होंने शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि उमर अकमल इस सूची में पहले स्थान पर हैं. अयूब इस एशिया कप में 6 पारियों में सिर्फ 23 रन ही बना पाए हैं.;
Pakistan vs Bangladesh Asia Cup 2025 Super 4 Match: एशिया कप 2025 के अहम सुपर-4 मुकाबले में आज बांग्लादेश और पाकिस्तान की भिड़ंत हो रही है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान और उसके बल्लेबाज सैम अयूब के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. अयूब अब T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार डक (0) पर आउट होने वाले पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
सैम अयूब ने शाहिद अफरीदी के 8 बार 0 पर आउट होने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड उमर अकमल के नाम पर दर्ज है.
टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा बार डक
- 10 - उमर अकमल (79 पारी)
- 9 - सैम अयूब (45 पारी)*
- 8 - शाहिद अफरीदी (90 पारी)
एशिया कप 2025 में 4 बार डक पर आउट हुए सैम अयूब
सैम अयूब के लिए यह एशिया कप किसी बुरे सपने से कम नहीं है. उनके नाम 6 पारियों में 23 रन दर्ज है. इस दौरान वे महज एक बार दहाई का आंकड़ा छू सके. उन्होंने एशिया कप में अब तक 0, 0, 0, 21, 2 और 0 रन दर्ज हैं.
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवर में 46 रन बनाए, जो इस एशिया कप में दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले, हांगकांग ने अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में 43 रन बनाए थे.
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दिया 136 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने निर्धारित 20 ओवर में 135 रन बनाए. मोहम्मद हारिस ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. उनके अलावा. मोहम्मद नवाज ने 25, शाहीन अफरीदी ने 19, सलमान आगा ने 19, शाहिबजादा फरहान ने 4, फखर जमान ने 13 और हुसैन तलत ने 3 रन बनाए. फहीम अशरफ 14 और हारिस रऊफ 3 रन बनाकर नाबाद रहे.
तस्कीन अहमद ने चटकाए 3 विकेट
बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं, महेदी हसन और रिशाद हुसैन ने 2-2, जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने 1 विकेट लिया.