मैदान पर बढ़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बदतमीजी, Kieron Pollard से भिड़ा PAK गेंदबाज; यूजर्स बोले- बच्चे तेरा बाप...
ILT20 Final: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स और एमआई एमिरेट्स आमने-सामने थे, जहां मैदान पर उस वक्त तनाव का माहौल बन गया, जब वाइपर्स के तेज गेंदबाज नसीम शाह और एमआई के अनुभवी बल्लेबाज कायरन पोलार्ड के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली.;
ILT20 Final: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) 2025-26 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट के रोमांच के साथ-साथ खिलाड़ियों की बहस के कारण भी चर्चा में आ गया. 4 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स और एमआई एमिरेट्स आमने-सामने थे, जहां मैदान पर उस वक्त तनाव का माहौल बन गया, जब वाइपर्स के तेज गेंदबाज नसीम शाह और एमआई के अनुभवी बल्लेबाज कायरन पोलार्ड के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इस पूरी घटना का वीडियो ILT20 के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में दो स्टार खिलाड़ियों के बीच हुई इस बहस ने फैंस का ध्यान खींच लिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स नशीम शाह को ट्रोल भी कर रहे हैं.
फाइनल में गरमाया माहौल
डेजर्ट वाइपर्स और एमआई एमिरेट्स के बीच खेले गए ILT20 फाइनल में मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. जब कायरन पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे, तब नसीम शाह की एक गेंद के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तनातनी साफ नजर आई. यह घटना एमआई एमिरेट्स की पारी के 11वें ओवर के दौरान हुई. इस ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी नसीम शाह के पास थी.
ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ एरिया में डाली, जिस पर पोलार्ड ने लेग साइड की ओर शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे पैड पर जा लगी. इसी के बाद नसीम शाह पोलार्ड को घूरकर देखने लगे, जिसे पोलार्ड ने भी हल्के में नहीं लिया.
गेंद लगने के बाद पोलार्ड नसीम शाह के पास पहुंचे और दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. कुछ पलों के लिए माहौल इतना गर्म हो गया कि मामला बढ़ता नजर आने लगा. स्थिति बिगड़ती देख अंपायर को बीच में आकर हस्तक्षेप करना पड़ा और दोनों खिलाड़ियों को अलग किया गया.
सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने नशीम शाह को ट्रोल करते हुए लिखा 'नशीम बच्चे बाप है तेरा' दूसरे यूजर ने लिखा 'एक मुक्का मारेगा न, सब बत्तीसी निकल जाएगी.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा 'वे कैसे लड़ रहे हैं.. पोलार्ड को पंजाबी या हिंदी नहीं आती, नसीम को इंग्लिश नहीं आती. वे आखिर क्या बात कर रहे हैं?' इंटरनेशनल लीग टी20 का फाइनल मुकाबला डेजर्ट वाइपर्स ने अपने नाम किया.