T20 वर्ल्ड कप खेलने भारत आने से इनकार, IPL के प्रसारण पर बैन लगाने की धमकी... मुस्तफिजुर रहमान विवाद पर भड़का बांग्लादेश
IPL 2026 से पहले मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज़ करने के BCCI के फैसले के बाद भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में तनाव गहरा गया है. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए BCB ने ICC से T20 वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर कराने की मांग की है. बांग्लादेश सरकार ने इसे खिलाड़ियों का अपमान बताया है. ICC इस अनुरोध पर गंभीरता से विचार कर रही है. वहीं, बांग्लादेश के खेल सलाहकार ने BCB से IPL के प्रसारण पर बैन लगाने पर विचार करने को कहा है.
T20 World Cup 2026: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर कराने के विकल्प पर गंभीरता से विचार कर रही है. Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटनाक्रम तब सामने आया जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए औपचारिक रूप से ICC को पत्र लिखकर मैचों का वेन्यू बदलने की मांग की. इस पूरे विवाद की जड़ आईपीएल में मुस्ताफिजुर रहमान की अचानक विदाई से जुड़ी है, जिसने क्रिकेट से आगे कूटनीतिक और राजनीतिक तनाव को भी जन्म दे दिया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
मुस्तफिजुर विवाद से भड़का मामला
शनिवार को BCCI ने IPL फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया कि वह मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज़ करे. मुस्ताफिजुर को KKR ने ऑक्शन में ₹9.20 करोड़ में खरीदा था. यह फैसला ऐसे समय में आया जब भारत में कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए BCCI पर दबाव बनाया. उनका तर्क था कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरों के बीच किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
बांग्लादेश सरकार की सीधी एंट्री
मुस्ताफिजुर को रिलीज़ किए जाने के बाद मामला सिर्फ क्रिकेट बोर्ड तक सीमित नहीं रहा. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने सीधे हस्तक्षेप किया और BCB को ICC से संपर्क करने का निर्देश दिया. बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने बेहद कड़े शब्दों में इस फैसले की आलोचना की और इसे देश और उसके खिलाड़ियों का अपमान बताया. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “सांप्रदायिक और उग्र ताकतों के आगे झुकते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मुस्ताफिजुर को टीम से बाहर कर दिया. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.”
सुरक्षा पर सवाल, ICC को चेतावनी
आसिफ नजरुल ने साफ कहा कि अगर एक बांग्लादेशी खिलाड़ी भारत में वैध कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद सुरक्षित नहीं है, तो पूरी राष्ट्रीय टीम के भारत दौरे को सुरक्षित नहीं माना जा सकता. उन्होंने आगे कहा, BCB को ICC को पूरा मामला लिखित रूप में समझाने, बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराने की मांग और IPL के प्रसारण को बांग्लादेश में रोकने पर भी विचार करने का निर्देश दिया है. आसिफ नजरुल ने कहा कि हम किसी भी हालत में बांग्लादेश, बांग्लादेशी क्रिकेट और हमारे खिलाड़ियों का अपमान स्वीकार नहीं करेंगे.
ICC के पास पहुंचा औपचारिक पत्र
BCB ने रविवार, 4 जनवरी को ICC को औपचारिक पत्र भेज दिया. सूत्रों के मुताबिक, ICC इस मांग पर तेजी से फैसला लेने के मूड में है और खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. अगर ICC बांग्लादेश की मांग मान लेता है, तो बांग्लादेश और पाकिस्तान, दोनों अपने सभी T20 वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में खेल सकते हैं.





