अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, T20I में 100 विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज- Aamir Kaleem ने Nabi का रिकॉर्ड तोड़ा

एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के आज खेले गए अंतिम मैच में भारत ने ओमान को 21 रनों से हरा दिया. भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए, जिसके जवाब में ओमान की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी. इस मैच में अर्शदीप सिंह और आमिर कलीम ने इतिहास रच दिया.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 Sept 2025 12:20 AM IST

India vs Oman Asia cup 2025 Match Highlights: एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में आज आखिरी मुकाबला भारत और ओमान के बीच खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने 21 रन से अपने नाम किया. हालांकि, वह ओमान के केवल 4 विकेट ही चटका पाई. भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस मैच में इतिहास रचते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम पर दर्ज की. वहीं, ओमान की तरफ से सलामी बल्लेबाज आमिर कलीम ने 46 गेंद में 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 64 रन की शानदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने मोहम्मद नबी का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

आमिर कलीम अब T20 एशिया कप और फुल मेंबर नेशन के खिलाफ 50 प्लस स्कोर बनाने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बन गए हैं. पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के नाम पर दर्ज था.

T20 Asia Cup में 50-प्लस स्कोर बनाने वाले बुजुर्ग खिलाड़ी

  • 43 साल 330 दिन - आमिर कलीम (64) बनाम भारत, अबू धाबी, 2025
  • 40 साल 260 दिन - मोहम्मद नबी(60) बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, 2025
  • 39 साल 142 दिन - तिलकरत्ने दिलसान (75*) बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2016

बुमराह और चक्रवर्ती के बिना उतरी भारतीय टीम

इस मैच में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया गया. हर्षित, अर्शदीप, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया. अर्शदीप अब 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

Aamir Kaleem के बाद Hammad Mirza ने भी जड़ा अर्धशतक

Aamir Kaleem के बाद Hammad Mirza ने भी अर्धशतक जड़ा. हम्माद ने 33 गेंद पर 51 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. इसके अलावा, कप्तान जतिंदर सिंह ने 32 रन बनाए.

संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक

संजू सैमसन ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 45 गेंद में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 56 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा, अभिषेक शर्मा ने 38, शुभमन गिल ने 5, हार्दिक पांड्या ने 1, अक्षर पटेल ने 26, शिवम दुबे ने 5, तिलक वर्मा ने 29 और अर्शदीप सिंह ने 1 रन बनाए. हर्षित राणा 8 रन बनाकर नाबाद रहे. ओमान की तरफ से शाह फैजल. जितेन रामानंदी और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट लिए.  

Similar News