वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला बल्ला, भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम; पाकिस्तान को चटाई 90 रन से धूल

भारतीय अंडर-19 टीम ने एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान को 90 रनों से धूल चटाकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की है. इस मैच में टीम इंडिया ने 240 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पूरी पाकिस्तान की टीम 150 रनों पर सिमट गई.;

( Image Source:  X/ @Rohit1420521599 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 14 Dec 2025 6:33 PM IST

ACC मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 240 रन बनाए थे. पिछले मैच में टीम इंडिया की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले वैभव सूर्यवंशी इस मैच में पाकिस्तान के सामने फ्लॉप साबित हुए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस मैच में वैभव के बल्ले से महज 5 रन निकले. हालांकि गेंदबाजी में वैभव ने कमाल करके दिखाया. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने मैच को जीतने के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी टीम 150 रनों पर ढेर हो गई.

कनिष्क चौहान ने चटकाए 3 विकेट

इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज कनिष्क चौहान ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया. उनकी गेंदबाजी का पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा. इस मैच में गेंदबाजी करते हुए कनिष्क चौहान ने 10 ओवर में महज 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा दिपेश ने भी 3 विकेट चटकाए.

बल्ले से फ्लॉप, गेंद से चमके वैभव

वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मैच में यूएई के खिलाफ कमाल की शतकीय पारी खेली थी, ऐसे टीम इंडिया और फैंस को इस मैच में भी वैभव से एक शानदार पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो न सका. बल्लेबाजी में वैभव 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं गेंदबाजी में वैभव ने 1 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.

150 रनों पर ढेर हुई पाकिस्तान

इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे. टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एरोन जॉर्ज ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा कनिष्क चौहान ने 46 रन बनाए थे. 241 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 150 रन ही बना पाई. पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हुजैफा अहसान ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

Similar News