गौतम गंभीर बने साल 2027 तक BCCI की पहली पसंद, वीवीएस लक्ष्मण से नहीं हुई कोई बातचीत; कोच बदलने के दांवे कितने सच?
बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण के साथ किसी भी तरह की बातचीत और टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बदलाव को नकार दिया है. बीसीसीआई का मानना है कि गौतम गंभीर ही साल 2027 तक टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे. टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गंभीर का बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी 2027 तक का है.;
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर काफी सवाल उठ रहे हैं. जहां एक तरफ रेड बॉल क्रिकेट में गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया के लिए साल 2024-25 बेहद शर्मनाक रहा तो वहीं व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया ने 2 बड़ी ट्रॉफी अपने नाम की. हाल ही में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से गौतम गंभीर को कोचिंग पद हटाने की बात सोशल मीडिया पर चल रही है. मीडिया में दावा किया गया कि बीसीसीआई ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण से टेस्ट क्रिकेट टीम के हेड कोच पद को संभालने के लिए बातचीत की.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हालांकि, इन अटकलों पर अब बीसीसीआई ने पूरी तरह विराम लगा दिया है. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साफ शब्दों में इन खबरों को खारिज करते हुए मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के प्रति बोर्ड के अटूट भरोसे को दोहराया है. एनडीटीवी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने कोचिंग में किसी भी तरह के बदलाव की संभावनाओं से इनकार किया है.
वीवीएस लक्ष्मण से बातचीत के खबरें बेकार
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बोर्ड ने न तो आधिकारिक और न ही अनौपचारिक रूप से वीवीएस लक्ष्मण से कोई बातचीत की है. उन्होंने कहा "हमने वीवीएस लक्ष्मण से न तो आधिकारिक तौर पर और न ही अनौपचारिक रूप से कोई बात की है. बीसीसीआई को गौतम गंभीर पर पूरा भरोसा है और इस मामले पर कोई चर्चा नहीं हुई है." बोर्ड का कहना है कि गौतम गंभीर ही उसकी पहली और अंतिम पसंद हैं और वे साल 2027 तक अपने कॉन्ट्रैक्ट की अवधि पूरी करेंगे.
2027 तक पद पर बने रहेंगे गौतम गंभीर
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने यह भी साफ किया है कि गौतम गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट 2027 में समाप्त होगा और तब तक वे भारतीय टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे. बोर्ड फिलहाल कोचिंग में किसी भी तरह के बदलाव पर विचार नहीं कर रहा है. हालांकि, पीटीआई की एक रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि बीसीसीआई अभी टेस्ट क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन को लेकर चिंतित है. टीम इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में छठे स्थान पर है और अभी 9 टेस्ट मैच खेले जाने बाकी हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद हो सकता है विचार
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भले ही गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप के अंत तक है, लेकिन अगर भारत आगामी टी20 वर्ल्ड कप में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता, तो इस पर पुनर्विचार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. कैलेंडर पर नजर डालें तो टी20 वर्ल्ड कप के बाद दो महीने आईपीएल के होंगे, जिससे बोर्ड को स्थिति का आकलन करने और फैसला लेने के लिए काफी समय मिल जाएगा.