BCCI ने दिया मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 खेलना का ऑफर! क्या है वायरल दावे की सच्चाई?
बीसीसीआई के आदेश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वाड से रिलीज कर दिया था, लेकिन अब कुछ ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को फिर से आईपीएल 2026 में खेलने का ऑफर दिया है. हालांकि इस पर BCB अध्यक्ष का बयान भी सामने आ चुका है.;
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच एक बार फिर तनाव की स्थिति बनती नजर आ रही है. यह विवाद आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर शुरू हुआ, जिसने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सियासत का रूप ले लिया है.
मामला तब गरमाया जब बीसीसीआई ने 3 जनवरी को केकेआर को निर्देश दिया कि वह मुस्तफिजुर रहमान को अपने आईपीएल स्क्वाड से रिलीज करे. इस फैसले के बाद न सिर्फ खिलाड़ी का आईपीएल करियर अधर में लटक गया, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी कड़ा रुख अपना लिया.
KKR ने किया मुस्तफिजुर को रिलीज
बीसीसीआई के आदेश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वाड से रिलीज कर दिया. केकेआर ने इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को आईपीएल ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था. अचानक हुए इस फैसले ने क्रिकेट जगत में कई सवाल खड़े कर दिए.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की नाराजगी
मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. बीसीबी ने इस फैसले को लेकर निराशा जताते हुए आईसीसी को अब तक दो लेटर लिखे हैं. इन लेटर में बीसीबी ने भारत में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान बांग्लादेश के मैचों के वेन्यू बदलने की मांग की है.
खिलाड़ियों की सुरक्षा का दिया गया हवाला
बीसीबी ने अपने लेटर में भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. इसी आधार पर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए निर्धारित वेन्यू में बदलाव की मांग रखी. हालांकि, आईसीसी और बीसीबी के बीच बातचीत होने के बावजूद अभी तक शेड्यूल में बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक फैसला सामने नहीं आया है.
बांग्लादेश मीडिया में फैली फर्जी खबरें
इस पूरे विवाद के बीच बांग्लादेशी मीडिया में कुछ ऐसी खबरें भी सामने आईं, जिनमें दावा किया गया कि बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में दोबारा वापसी का ऑफर दिया है. इन खबरों के सामने आने के बाद मामला और गरमा गया. इन दावों पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल को सफाई देनी पड़ी.
एक स्थानीय अखबार के मुताबिक दिए गए अपने बयान में उन्होंने कहा “मुस्तफिजुर की आईपीएल में वापसी को लेकर मेरी और बीसीसीआई के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है. मैंने इस मुद्दे पर अपने बोर्ड के सदस्यों से भी कोई चर्चा नहीं की है. ऐसे में इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.”