आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. मिनी ऑक्शन में करोड़ों रुपये की बोली लगने के बावजूद BCCI के निर्देश पर मुस्तफिजुर को अचानक टीम से बाहर कर दिया गया. इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है और सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह सिर्फ क्रिकेटिंग कारणों से जुड़ा है या इसके पीछे राजनीति, सुरक्षा और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात की भूमिका भी है.