AUS vs ENG: 5468 दिनों के बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मिली जीत, ये खिलाड़ी रहा प्लेयर ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला गया. इस मैच को इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीतकर सीरीज की पहली जीत हासिल की है. खास बात ये है कि इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5468 दिनों के बाद टेस्ट जीत मिल पाई है.;
Australia vs England 4th Test: इंग्लैंड की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. जिसमें बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर सीरीज की पहली जीत हासिल की है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले तीन मैच लगातार जीतने के बाद पहले ही अजेय बढ़त बना चुकी है. वहीं इंग्लैंड टीम ने इस जीत के बाद थोड़ी राहत की सांस जरूर ली होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इस जीत के लिए इंग्लिश टीम को 14 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा है. ये इंतजार बेन स्टोक्स की कप्तानी में खत्म हुआ है.
लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड को मिली जीत
5,468 दिनों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. भले ही एशेज उनके हाथ से निकल गई हो, लेकिन बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए चौथे टेस्ट में शानदार जुझारूपन दिखाया और शनिवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर जीत हासिल की.
मैच दो दिनों के भीतर ही समाप्त हो गया और इंग्लैंड को 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. मेलबर्न की पिच ने तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद दी और पूरे टेस्ट के दौरान एक भी ओवर स्पिनर ने नहीं फेंका.
महज 2 दिन में खत्म हुआ मैच
मेलबर्न की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिली, जिसके चलते दोनों टीमों के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए. ये मुकाबला महज 2 दिन के अंदर ही खत्म हो गया. मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी महज 110 रनों पर सिमट गई थी. पहले ही दिन दोनों टीमें 1-1 बार ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 132 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 178 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
ये खिलाड़ी रहा प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया. जोश टंग ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए. कुल मिलाकर इस मैच में उन्होंने 7 विकेट हासिल किए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते जोश टंग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.