Asia Cup 2025 Final: इंडिया-पाक का ‘वार’ ICC में भी! SKY को वार्निंग, Rauf-Farhan पर गाज? फाइनल से पहले बढ़ा सस्पेंस

एशिया कप 2025 फाइनल से पहले इंडिया-पाकिस्तान टकराव मैदान से निकलकर ICC तक पहुंच गया है. SKY को पहलगाम हमले के पीड़ितों को जीत समर्पित करने पर चेतावनी मिली, जबकि PCB ने टीम इंडिया पर ‘हैंडशेक’ न करने का आरोप लगाया. दूसरी ओर BCCI ने हारिस रऊफ़ और साहिबज़ादा फरहान के विवादित सैन्य इशारों को लेकर शिकायत की. ICC ने पाक खिलाड़ियों को तलब किया है. अब सवाल है - क्या ये विवाद फाइनल को प्रभावित करेगा या फैसला सिर्फ बल्ले-बल्ले पर होगा?;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 26 Sept 2025 8:46 AM IST

एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार को दुबई में खेला जाना है. लेकिन इससे पहले मैदान से ज़्यादा गर्मी ICC के दफ्तरों में है. क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर भारत-पाक का टकराव अब सिर्फ चौकों-छक्कों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक बयानबाज़ी, इशारों-इशारों में ताने और खेल भावना पर सवालों ने इस जंग को और खतरनाक बना दिया है.

14 सितंबर को हुए इंडिया-पाक ग्रुप मैच के बाद भारतीय T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (SKY) ने जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया. बस फिर क्या था - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भड़क गया. उन्होंने इसे 'राजनीतिक बयान' करार देते हुए सीधा ICC के पास शिकायत दर्ज करा दी.

ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने SKY को बुलाकर सख्त लहजे में चेतावनी दी कि ऐसे बयानों से बचें, वरना आगे चलकर सख्त कार्रवाई हो सकती है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि SKY को सिर्फ वॉर्निंग पर छोड़ दिया जाएगा क्योंकि “हैंडशेक या पोस्ट-मैच डेडिकेशन” औपचारिक नियमों में नहीं आते, बल्कि खेल भावना से जुड़े माने जाते हैं.

पाकिस्तान का पलटवार: ‘हैंडशेक’ का बवाल

PCB ने सिर्फ बयानबाज़ी नहीं, बल्कि टीम इंडिया पर हाथ न मिलाने का आरोप भी मढ़ दिया. पाकिस्तान के मुताबिक, मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने उनके साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया - जो खेल भावना का उल्लंघन है. हालांकि BCCI सूत्रों का कहना है कि टीम इंडिया का मकसद पाकिस्तान का अपमान करना नहीं था, बल्कि सुरक्षात्मक कारणों और मैच की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए खिलाड़ियों को अलग रखा गया.

इंडिया का काउंटर-अटैक: Rauf और Farhan फंसे

भारत भी चुप बैठने वाला नहीं था. 21 सितंबर को सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ और बल्लेबाज़ साहिबज़ादा फरहान पर विवादित इशारे करने का आरोप लगा. रऊफ़ ने विकेट लेने के बाद हाथ से “6-0” का इशारा किया. इसे पाकिस्तान की उस दावे से जोड़ा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में उन्होंने भारत के 6 विमान गिराए थे. फरहान ने तो हद कर दी - उन्होंने मैदान पर ए.के.-47 चलाने जैसा इशारा कर डाला.

BCCI ने इसे "प्रोवोकेटिव और मिलिट्री प्रोपेगेंडा" बताते हुए कड़ी शिकायत दर्ज कराई. भारतीय फैंस भी सोशल मीडिया पर भड़क उठे और #BanRauf #BanFarhan जैसे ट्रेंड्स चलने लगे.

ICC के सामने दोनों टीमें

अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि ICC ने पाकिस्तान टीम के कप्तान और दोनों खिलाड़ियों को शुक्रवार को तलब किया है. वहीं SKY को भी रेफरी रिचर्डसन से चेतावनी मिल चुकी है. यानी एशिया कप फाइनल से ठीक पहले दोनों देशों के खिलाड़ी आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हुए हैं.

पाकिस्तान का ‘मीडिया मैनेजमेंट गेम’

दिलचस्प बात यह है कि पहला इंडिया-पाक मैच खत्म होने के बाद भी विवाद हुआ था. तब रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट और पाक टीम के बीच मीटिंग हुई थी. ICC नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों के एरिया में रिकॉर्डिंग पूरी तरह बैन है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया मैनेजर ने इस मीटिंग को रिकॉर्ड कर लिया और बाद में लोकल मीडिया में फैला दिया. पाकिस्तान ने इसे इस तरह पेश किया जैसे रेफरी ने 'माफी मांगी हो', जबकि ICC सूत्रों के मुताबिक पाइक्रॉफ्ट ने सिर्फ 'कन्फ्यूजन क्लियर' किया था. यह हरकत भी ICC के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली मानी जा रही है.

सज़ा का पैमाना: किस पर भारी पड़ेगी ICC?

ICC की गाइडलाइंस के मुताबिक पहली गलती या हल्के उल्लंघन पर चेतावनी या फाइन लगाया जाता है. अगर मामला गंभीर हो और राजनीति या हिंसा से जुड़ा हो, तो मैच बैन तक लगाया जा सकता है. SKY पर शायद सिर्फ चेतावनी देकर मामला निपटा दिया जाए. लेकिन रऊफ़ और फरहान के केस में सज़ा कड़ी हो सकती है, क्योंकि उनके इशारे सीधे 'मिलिट्री प्रोपेगेंडा' से जुड़े दिख रहे हैं.

फाइनल पर मंडरा रहा विवाद का साया

रविवार को दुबई में एशिया कप का बड़ा फाइनल खेला जाना है, तीसरी बार इस टूर्नामेंट में भारत-पाक आमने-सामने होंगे. लेकिन इस बार मैच से पहले ही दोनों देशों के बोर्ड और खिलाड़ी ICC के दरवाज़े खटखटा रहे हैं. क्रिकेट फैंस के लिए सवाल सिर्फ यही है कि क्या SKY की वार्निंग और पाक खिलाड़ियों पर संभावित बैन फाइनल का रंग बदल देगा? या फिर मैदान पर बल्ला और गेंद ही आखिरी फैसला करेंगे? एक तरफ एशिया कप का ताज दांव पर है, तो दूसरी तरफ क्रिकेट की साख. अगर ICC ने सख्ती नहीं दिखाई तो ये विवाद फाइनल से भी बड़ा हो सकता है.

Similar News