IND vs PAK Final से पहले बड़ा झटका! अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की चोट से बढ़ी टीम इंडिया की चिंता

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खेला जाएगा. लेकिन टीम इंडिया के लिए चिंता की बात यह है कि श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा चोटिल हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच मॉर्ने मॉर्केल ने कहा कि यह गंभीर नहीं है और उम्मीद है कि खिलाड़ी फाइनल से पहले फिट होकर उतरेंगे.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खेला जाएगा. यह हाईवोल्टेज मैच दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स का ध्यान खींचेगा. लेकिन इस ऐतिहासिक फाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए चिंता की खबर सामने आई है. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में टीम के तीन अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए, जिससे उनके खेलने पर सवाल उठ गए.

अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की चोट ने अचानक टीम मैनेजमेंट को अलर्ट कर दिया है. हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव और बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने बाद में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह ज्यादा गंभीर नहीं है और सभी खिलाड़ियों के फाइनल से पहले फिट होने की उम्मीद है.

श्रीलंका मैच में कब लगी चोटें?

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के दौरान पहले ही ओवर में चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए. वहीं, अभिषेक शर्मा को हाथ में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें भी मैच बीच में छोड़ना पड़ा. तिलक वर्मा को हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई, जिसकी वजह से वह पूरी लय में नहीं दिखे.

सूर्यकुमार यादव का भरोसा

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि खिलाड़ियों को ज्यादा चिंता की बात नहीं है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर खिलाड़ियों को क्रैम्प्स की समस्या हुई है. उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले खिलाड़ियों को रिकवर करने का समय मिलेगा और सभी पूरी तरह फिट रहेंगे.

कोच मॉर्केल का बयान

भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अभिषेक शर्मा चोट से उबर चुके हैं. हार्दिक पंड्या फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनकी स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है. तिलक वर्मा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन उम्मीद जताई गई कि वह भी जल्द फिट हो जाएंगे.

फाइनल से पहले राहत की उम्मीद

हालांकि चोटों की वजह से चिंता जरूर बढ़ी है, लेकिन टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि चोटें गंभीर नहीं हैं. विशेषज्ञों और कोचिंग स्टाफ का मानना है कि सभी खिलाड़ी भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले मैदान पर उतरने के लिए तैयार हो जाएंगे.

क्रिकेट फैंस की नजरें टिकीं

भारत और पाकिस्तान का फाइनल एशिया कप के इतिहास में बेहद खास होगा. ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि उसके सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट होकर मैदान में उतरें. अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट और इस महामुकाबले पर टिकी हैं.

Similar News