Round2Hell के वसीम अहमद और इन्फ्लुएंसर थारा भाई जोगिंदर के बीच हुई जमकर गाली-गलौज, Video Viral
मशहूर यूट्यूबर वसीम अहमद और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थारा भाई जोगिंदर के बीच एक कार्यक्रम के दौरान जमकर लड़ाई हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.;
Wasim Ahmad & Thara Bhai Joginder fight video viral: यूट्यूबर वसीम अहमद और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थारा भाई जोगिंदर के बीच एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर ही जमकर बहस हो गई. किसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले थोड़ी कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला गालियों तक आ गया.
दोनों के बीच हाथपाई भी होने वाली थी लेकिन बाउंसर और सिक्योरिटी गार्ड ने दोनों का बीच-बचाव कराया. वसीम अहमद और थारा भाई जोगिंदर की लड़ाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स का मानना है कि ये मजाकिया लड़ाई भी हो सकती है.
क्यों हुई दोनों की बीच लड़ाई?
दरअसल एक इवेंट के दौरान वसीम अहमद और थारा भाई जोगिंदर एक-साथ स्टेज पर मौजूद थे. जिसके बाद थारा भाई जोगिंदर ने वसीम की एक पुरानी वीडियो को लेकर कमेंट किया. जिसमें वसीम ने राधा नाम का प्रयोग किया था. जोगिंदर का कहना था कि उनकी इस वीडियो से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई.
इसको लेकर जोगिंदर ने वसीम को काफी फटकार लगाई, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता चला गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात गाली-गलौज तक आ गई. कई इस झगड़े को फेक तो कई लोग रियल बता रहे हैं.
कौन है थारा भाई जोगिंदर और वसीम अहमद?
दरअसल थारा भाई जोगिंदर का असली नाम जोगिंदर यादव है, जो हरियाणा के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक की वीडियो बनाते हैं. सोशल मीडिया पर थारा भाई जोगिंदर के मिलियन में फॉलोअर्स है. इसके अलावा वसीम अहम एक यूट्यूबर हैं जो राउंड टू हैल चैनल के को फाउंडर भी हैं. सोशल मीडिया पर वसीम की भी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है. यूट्यूब पर वसीम की वीडियो को यूजर्स का काफी ज्यादा प्यार भी मिलता है. इससे पहले भी वसीम का नाम कंट्रोवर्सी से जुड़ चुका है, जिसके चक्कर में वे जेल भी काट चुके हैं.