Begin typing your search...

I Love Sajan: प्यार का आखिरी संदेश ‘आई लव साजन’… पर जवाब में मंगेतर से मिला मौत का तोहफा

गुजरात में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी से कुछ ही घंटे पहले मंगेतर ने अपनी होने वाली दुल्हन की हत्या कर दी. आरोपी ने उस पर लोहे के पाइप से कई वार किए और मौके से फरार हो गया. 'आई लव साजन' लिखकर पीड़िता की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट अब जांच का प्रमुख सुराग बन गई है. पुलिस प्रेम-त्रिकोण और शक के एंगल पर केस की जांच कर रही है.

I Love Sajan:  प्यार का आखिरी संदेश ‘आई लव साजन’… पर जवाब में मंगेतर से मिला मौत का तोहफा
X

गुजरात में शादी से कुछ घंटे पहले हुई एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को चौंका दिया दिया. राजकोट इलाके में इस घटना के बाद से लोग स्तब्ध हैं. जिस लड़की की हत्या हुई, उस दिन शादी होने वाली थी. उसे, उसके मंगेतर ने ही बेरहमी से मार डाला. बताया जा रहा है कि पीड़िता ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर 'आई लव साजन' लिखा था, जिसके बाद दोनों के रिश्ते में तनाव बढ़ गया था.

आरोप है कि इसी गुस्से में मंगेतर ने लोहे के पाइप से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस मामले के पीछे छिपे रिश्तों के तनाव और प्रेम-त्रिकोण की संभावनाओं की जांच कर रही है.

राजकोट जिले के भावनगर में हल्दी समारोह के एक दिन बाद यानी 14 नवंबर की रात की यह घटना है. इस घटना में एक 22 वर्षीय महिला की शादी से कुछ घंटे पहले, उसके मंगेतर के घर में उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने सोनी राठौड़ के मंगेतर साजन बरैया को मुख्य आरोपी बताया है. वह मंगेतर की हत्या के बाद से वह लापता है.

8 महीने से दुल्हन के साथ लिव इन में था मंगेतर

सोनी राठौड़ बरैया, जो आठ महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में थी, शनिवार यानी 15 नवंबर को शादी करने वाले थे. सोनी, जिसके एक हाथ पर 'आई लव साजन' और दूसरे हाथ पर मेहंदी से 'अखंड सौभाग्यवती' लिखा टैटू था, वो शनिवार सुबह मृत पाई गई.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

सोनी के बड़े भाई विपुल द्वारा गंगाजलिया पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, रिश्ते को औपचारिक रूप देने के लिए उनकी शादी तय की गई थी. हालांकि, 14 नवंबर की रात को किसी बात पर दोनों के बीच बहस होने पर तनाव बढ़ गया, जिसके बाद सोनी को अपनी नानी के घर शरण लेनी पड़ी.

विपुल ने आरोप लगाया कि बाद में साजन घर में घुस आया, उनके पिता पर हमला किया और सोनी को जबरन अपने साथ ले गया. परिवार ने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन अगली सुबह उन्हें पता चला कि साजन के घर पर उसकी हत्या कर दी गई है.

पुलिस उपाधीक्षक आर. आर. सिंघल ने मीडिया को बताया कि सोनी पर लोहे के पाइप से बेरहमी से हमला किया गया और उसका सिर दीवार पर पटक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

India News
अगला लेख