Begin typing your search...

मंडी में हैवानियत की हद पार! पति ने पहले पत्नी पर तेजाब से जलाया फिर छत से फेंका, 50% झुलसी; अब कैसी है हालत?

हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक दर्दनाक तेजाब हमला सामने आया है. घरेलू विवाद के बीच पति ने पहले पत्नी पर तेजाब फेंका और फिर उसे छत से नीचे धक्का दे दिया, जिससे महिला 50% तक झुलस गई. गंभीर हालत में उसे एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद आरोपी पति घर की ऊपरी मंज़िल में छिपा मिला, जहां से पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर उसे गिरफ्तार किया. मामला अदालत में चल रहे पुराने विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस जांच जारी है.

मंडी में हैवानियत की हद पार! पति ने पहले पत्नी पर तेजाब से जलाया फिर छत से फेंका, 50% झुलसी; अब कैसी है हालत?
X
( Image Source:  Create By Grok AI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 16 Nov 2025 10:51 AM

हिमाचल प्रदेश का मंडी शहर जिसे इसकी आध्यात्मिक पहचान के कारण ‘छोटी काशी’ कहा जाता है. एक बार फिर सनसनीखेज घटना का साक्षी बना. शांत माने जाने वाले इस शहर में शनिवार की शाम ऐसा मंजर सामने आया जिसने हर किसी को दहला दिया. एक पति ने न सिर्फ पत्नी पर तेजाब फेंका, बल्कि उसे छत से नीचे धक्का देकर मौत के मुहाने तक पहुंचा दिया. इस घटना ने न सिर्फ शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी बताया है कि घरेलू कलह किस तरह घातक रूप ले सकती है. पड़ोसियों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से विवाद बढ़ता जा रहा था, लेकिन इतना खतरनाक मोड़ ले लेगा, किसी ने सोचा नहीं था.

तेजाब फेंकने के बाद छत से धक्का

शनिवार देर शाम मंडी नगर निगम के पैलेस-दो वार्ड के सैन मोहल्ला में पति नंदलाल ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंकने के बाद उसे छत से नीचे धक्का दे दिया. तेजाब के तेज़ असर से महिला गंभीर रूप से झुलस गई और नीचे गिरने के बाद उसकी हालत और खराब हो गई. घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया.

50% तक झुलसी महिला

स्थानीय लोग तुरंत घायल महिला को जोनल अस्पताल मंडी लेकर पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि वह लगभग 50 प्रतिशत तक झुलस चुकी है. उसकी स्थिति को देखते हुए उसे रात में ही एम्स बिलासपुर रेफर किया गया. पीड़िता और आरोपी दोनों मूल रूप से धर्मपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और लंबे समय से मंडी में रह रहे थे. महिला एक दुकान में काम करती है, जबकि नंदलाल की अपनी दुकान है. उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी हैं.

विवाद का लंबा इतिहास

जांच में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था और मामला अदालत में विचाराधीन है. शुक्रवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. शनिवार को बात फिर बढ़ी और गुस्से में आकर नंदलाल ने घर में मौजूद तेजाब पत्नी पर फेंक दिया. तेजाब से जलने के बाद भी वह वहीं नहीं रुका और महिला को छत से नीचे धक्का दे दिया.

वारदात के बाद आरोपी छिपा

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भागा नहीं, बल्कि अपने ही घर की ऊपरी मंज़िल में जाकर छिप गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने दरवाज़ा अंदर से बंद कर रखा था. काफी प्रयास के बाद पुलिस को दरवाज़ा तोड़कर अंदर जाना पड़ा. पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया.

पुलिस की कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद प्रारंभिक पूछताछ में नंदलाल ने दावा किया कि तेजाब घर में पहले से रखा था और बर्तन साफ करने के लिए इस्तेमाल होता था. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि तेजाब घर में क्यों और किस मात्रा में रखा गया था. एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और आरोपी की पूरी पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है.

क्या घर सुरक्षित है?

मंडी जैसे शांत और धार्मिक शहर में लगातार ऐसे घटनाएं सामने आना चिंताजनक है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घरेलू हिंसा के मामलों में समय पर हस्तक्षेप न होने से स्थितियां अक्सर खतरनाक दिशा में चली जाती हैं. यह घटना फिर एक बार याद दिलाती है कि घरेलू विवादों को नजरअंदाज करना कितना घातक हो सकता है क्योंकि कई बार घर ही सबसे असुरक्षित जगह बन जाता है.

अगला लेख