19 Minute Viral Video के नाम पर साइबर ठगी, नया क्लिप बना हथियार; पुलिस बोली- 'पूरा वीडियो देखें' लिंक पर भूल कर भी न करें क्लिक
Viral Videos 19 minute Viral Video: 19 मिनट वायरल वीडियो के नाम पर साइबर अपराधियों ने नया ठगी का जाल बिछा दिया है. सोफिक एसके और पायल गेमिंग से जुड़े कथित वायरल वीडियो के बाद अब सतना के विंध्य ट्रेड फेयर से जुड़े एक फर्जी MMS क्लिप को 'फुल वीडियो' बताकर लोगों को ठगा जा रहा है. साइबर पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे लिंक पर क्लिक करने से मोबाइल हैक, बैंक डिटेल चोरी और आर्थिक नुकसान हो सकता है. पुलिस ने वीडियो फैलाने वालों की जांच शुरू कर दी है और लोगों से ऐसे कंटेंट न देखने और न शेयर करने की अपील की है.;
Viral Videos 19 minute Viral Video: हाल के हफ्तों में सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर युवा डिजिटल क्रिएटर्स से जुड़े कथित प्राइवेट वीडियो की बाढ़ आ गई है. इनमें सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा बंगाली यूट्यूबर सोफिक एसके और उनकी गर्लफ्रेंड दुस्तू सोनाली से जुड़ा तथाकथित 19 मिनट का वायरल वीडियो.... इसके बाद गेमर और यूट्यूबर पायल धरे उर्फ Payal Gaming का कथित निजी वीडियो भी सामने आया, जिसे कई विशेषज्ञों ने AI डीपफेक बताया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
अब इस पूरे विवाद के बीच एक नया कथित वायरल MMS क्लिप सोशल मीडिया पर घूम रहा है, जिसे लेकर पुलिस और साइबर एजेंसियों ने गंभीर चेतावनी जारी की है. अधिकारियों का कहना है कि यह नया वीडियो साइबर ठगी का हथियार बन चुका है और इसके नाम पर लोगों को फंसाया जा रहा है.
क्या है नया ‘19 Minute Viral Video’?
पुलिस के मुताबिक, नया वीडियो मध्य प्रदेश के सतना में आयोजित विंध्य ट्रेड फेयर से जुड़ा बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो महिलाओं के शौचालय में छिपे कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि, इस क्लिप को झूठे तरीके से 19 मिनट वायरल वीडियो से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है. साइबर अपराधी इस वीडियो के नाम पर 'Full Video Link' या 'पूरा वीडियो देखें' जैसे लालच भरे मैसेज और लिंक शेयर कर रहे हैं, जिनका मकसद लोगों को ठगना है.
कैसे हो रही है ठगी?
पुलिस के अनुसार, जैसे ही कोई यूज़र इन फर्जी लिंक पर क्लिक करता है, उसके मोबाइल या कंप्यूटर में मैलवेयर या स्पायवेयर इंस्टॉल हो सकता है. इससे साइबर अपराधियों को, मोबाइल का रिमोट एक्सेस, बैंक डिटेल्स और पासवर्ड, निजी फोटो, डेटा और OTP जैसी संवेदनशील जानकारियों तक पहुंच मिल जाती है. कई मामलों में ठगों ने सीधे बैंक खातों से पैसे निकाल लिए हैं.
क्या आपका पैसा खतरे में है?
अधिकारियों का साफ कहना है कि 19 मिनट वायरल वीडियो या इससे जुड़े किसी भी कथित 'लीक्ड MMS' के नाम पर फैल रहे लिंक सीधे-सीधे साइबर फ्रॉड हैं. ऐसे लिंक पर क्लिक करना न सिर्फ आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि आपकी निजता और डिजिटल सुरक्षा को भी गंभीर खतरे में डाल सकता है.
पुलिस की कार्रवाई और चेतावनी
साइबर पुलिस ने सतना वीडियो और 19 मिनट वायरल वीडियो दोनों को फैलाने वालों की जांच शुरू कर दी है. उसने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे वीडियो न देखें, न शेयर करें. साथ ही, चेतावनी दी है कि ऐसे कंटेंट को फैलाना आईटी एक्ट और अन्य कानूनों के तहत अपराध है.
पूरा विवाद कैसे शुरू हुआ?
नवंबर महीने की शुरुआत में सोफिक एसके और डस्टू सोनाली से जुड़ा 19 मिनट का वीडियो वायरल हुआ, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. इसके कुछ दिन बाद Payal Gaming का कथित प्राइवेट वीडियो सामने आया, जिसे लेकर यह दावा किया गया कि वह AI से बनाया गया डीपफेक है. इससे पहले भी ‘कच्चा बादाम’ फेम अंजलि अरोड़ा, Sweet Zannat समेत कई युवा क्रिएटर्स को इस तरह के मॉर्फ्ड या फर्जी MMS वीडियो की वजह से लंबे समय तक मानसिक आघात और बदनामी का सामना करना पड़ा है.
पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स का साफ संदेश है- वायरल वीडियो की जिज्ञासा भारी पड़ सकती है. 'फुल वीडियो' के नाम पर आने वाले किसी भी लिंक से दूर रहें, क्योंकि यह मनोरंजन नहीं, बल्कि ठगी और साइबर अपराध का जाल है.