Begin typing your search...

2 दिन में 1 करोड़ व्यूज! 19 मिनट 34 सेकंड के ट्रेंड के बीच Suhana Khan के Video ने हैंग किया इंटरनेट, फैन्स बोल रहे- मिया खलीफा

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Suhana Khan इन दिनों अपने नए Viral Video को लेकर सुर्खियों में हैं. देश में 19 Minute 34 Second वाले वायरल Trend के बीच उन्होंने ब्लैक साड़ी में 'आंखों में रौब है, पॉकेट में नोट…” गाने पर डांस कर इंटरनेट हिला दिया. यह रील महज 2 दिन में 10.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 2.49 लाख से अधिक लाइक्स हासिल कर चुकी है. फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें 'मिया खलीफा', 'गॉर्जियस', 'लवली' और 'अमेज़िंग' कहकर तारीफों से भर रहे हैं.

2 दिन में 1 करोड़ व्यूज! 19 मिनट 34 सेकंड के ट्रेंड के बीच Suhana Khan के Video ने हैंग किया इंटरनेट, फैन्स बोल रहे- मिया खलीफा
X
( Image Source:  instagram.com/__suhuuu__ )

Suhana Khan Hot Viral Video, Suhana Khan Bold Instagram Reels, 19 minute 24 Second Viral Video: देश में इस समय भले ही 19 मिनट 34 सेकंड के वीडियो का ट्रेंड हो और लोग उसे खूब देख रहे हैं, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया स्टार सुहाना खान ने इंटरनेट को हैंग कर दिया है. उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

Suhana Khan इस वीडियो में 'आंखों में रौब हैं, पॉकेट में नोट हैं' गाने पर ब्लैक साड़ी में डांस करती हुई नजर आती हैं. इस वीडियो को अब तक 10.2 मिलियन यानी 1 करोड़ 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 2 लाख 49 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. इस वीडियो को सुहाना ने 2 दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

उम्र 15 और कारनामे 25 वाले छोटे बच्चे का वीडियो धड़ल्ले से हो रहा Viral! क्या है 19 मिनट 34 सेकेंड के कांड से कनेक्शन?

लो जी! 19 मिनट 34 सेकेंड के बाद इस छोटे बच्चे का इस लड़की के साथ Video Viral, यूजर्स बोले- उम्र 15 और काम 25 का...

सोफिक की 'हसीना', असम की Dhunu और कपल का 19 मिनट 34 सेकेंड का कांड; क्या तीनों का एक ही है कनेक्शन? देखिए Viral Cli

19 मिनट 34 सेकेंड के बाद क्यों हो रही है इस छोटे बच्चे की इतनी चर्चा? वीडियो देख यूजर्स बोले- ये दुख क्यों खत्म नहीं होता

कपल का 19 मिनट 34 सेकेंड के बाद अब सीजन Four पहुंचा घंटों में! सोशल में यूजर्स ने बताया कहां से मिलेगा Original Video

फैन्स बोले- मिया खलीफा

सुहाना खान के इस इंस्टाग्राम रील पर फैंस ने जमकर कमेंट किए हैं. एक ने लिखा- मिया खलीफा. दूसरे ने कहा- GORGEOUS LOOKING IN SAREE. तीसरे ने कहा- Lovely. चौथे ने लिखा- So sweet. पांचवें ने कहा- Wow amazing and beautiful.

कौन हैं सुहाना खान?

सुहाना खान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 6.6 मिलियन यानी 66 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके रील्स इतने यूनिक और ट्रेंडिंग होते हैं कि फैन्स उसे देखे बिना नहीं रह पाते. वे वीडियो को बार-बार देखते हैं.

रील्स पर करोड़ों में व्यूज

सुहाना के रील्स पर लाखों व्यूज आना आम बात हैं. वहीं, कई रील्स ऐसे होते हैं, जिनमें करोड़ों व्यूज हैं. सुहाना का बोल्ड और हॉट अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आता है. वह अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और विजुअल्स की वजह से फैन्स की दिल की महारानी बन गई हैं. यही वजह है कि वह भीड़ से अलग नजर आती हैं.

Viral Video
अगला लेख