Begin typing your search...

हाय मैं मर ही जाऊं... Saiyaara Song पर Suhana Khan का VIDEO देख दीवाने हुए फैंस, बोले- So Gorgeous, So Beautiful

Suhana Khan का Saiyaara Movie के टाइटल ट्रैक पर बनाया गया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर 2 दिन पहले शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने एक इमोजी के साथ लिखा था- हाय मैं मर ही जाऊं... इस वीडियो को अब तक 4 लाख 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 25 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

हाय मैं मर ही जाऊं... Saiyaara Song पर Suhana Khan का VIDEO देख दीवाने हुए फैंस, बोले- So Gorgeous, So Beautiful
X
( Image Source:  instagram/__suhuuu__ )

Suhana Khan Viral Video: 18 जुलाई 2025 को रिलीज अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैय्यारा (Saiyaara Movie) का क्रेज युवाओं में जमकर दिखाई दे रहा है. फिल्म के गानों, खासकर टाइटल ट्रैक 'हाय मैं मर ही जाऊं, जो न तुझे मैं पाऊं' पर लोग धड़ाधड़ रील्स बना रहे हैं. इसमें सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर सुहाना खान भी शामिल हैं. उनका इस गाने पर बनाया गया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

सुहाना खान ने इस वीडियो को 2 दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने एक इमोजी के साथ लिखा था- हाय मैं मर ही जाऊं... इस वीडियो को 4 लाख 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 25 हजार से ज्यादा लोगों ने इस लाइक किया है.

25 हजार से ज्यादा लोगों ने किया कमेंट

इस रील्स में सुहाना ब्लैक-व्हाइट मिक्स्ड साड़ी में नजर आ रही है. वो ट्रेन में सफर करतीं, सिनेमाघर में जाती हुई और सीढ़ियों से उतरती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके इस रील्स पर 25 हजार से ज्यादा लोगों का कमेंट आया है. एक यूजर ने दिल के इमोजी के साथ लिखा- So gorgeous, so beautiful. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- लवली. तीसरे यूजर ने कहा- अति सुंदर.

सुहाना खान के इंस्टाग्राम पर 66 लाख फॉलोअर्स

बता दें कि सुहाना खान के इंस्टाग्राम पर 6.6 मिलियन यानी 66 लाख फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अब तक तीन 903 पोस्ट किया है. उनके वीडियो को यूजर खूब पसंद कर रहे हैं. हर वीडियो पर लाखों व्यूज हैं. कई लोग उनके हॉट अंदाज की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग उनके डांस की प्रशंसा कर रहे हैं.

India NewsViral Video
अगला लेख