थोड़ा सा कर ले रोमांस... Dustu Sonali किससे कह रहीं यह बात, Sofik SK या कोई और? VIRAL VIDEO को 1 दिन में मिले 5 लाख व्यूज
बंगाल के मशहूर डिजिटल क्रिएटर सोफिक एसके (Sofik SK) की गर्लफ्रेंड दुस्तु सोनाली (Dustu Sonali) इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड में हैं. उनका हालिया इंस्टाग्राम वीडियो, जिसमें वह ‘थोड़ा सा कर ले रोमांस’ गाने पर नजर आ रही हैं, 24 घंटे के भीतर करीब 5 लाख व्यूज़ बटोर चुका है. इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, हालांकि उन्होंने कमेंट सेक्शन बंद कर रखा है. सोनाली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी रील्स पर लाखों व्यूज़ आना आम बात हो गई है.
Sofik SK Girlfriend Dustu Sonali Viral Video: बंगाल के लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर सोफिक एसके की गर्लफ्रेंड दुस्तु सोनाली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह 'थोड़ा सा कर ले रोमांस' गाने पर अपने हुस्न से लोगों को दीवाना बनाती हुईं नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो को एक दिन के अंदर करीब 5 लाख व्यूज मिल गए हैं. वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है.
Dustu Sonali ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 20 घंटे पहले पोस्ट शेयर किया था, जिसे अब तक 4 लाख 73 हजार व्यूज और 15 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. उन्होंने कमेंट सेक्शन को बंद कर रखा है, जिस वजह से फैन्स कमेंट नहीं कर पा रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दुस्तु सोनाली के इंस्टाग्राम पर हैं 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
दुस्तु सोनाली का dustu_sonali18__official_ नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट हैं, जहां उनके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी रील पर लाखों व्यूज आना अब आम बात हो गई है.
X (ट्विटर) पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें
दुस्तु सोनाली और सोफिक एसके जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार रील्स, शॉर्ट वीडियो और फैन कंटेंट वायरल हो रहा है. यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इन दोनों से जुड़े वीडियो लाखों व्यूज़ बटोर रहे हैं.
ऑनलाइन केमेस्ट्री को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह
जहां सोफिक एसके अपनी कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशन के लिए जाने जाते हैं, वहीं “दुस्तु सोनाली” अपनी बोल्ड और बिंदास डिजिटल पर्सनालिटी के कारण युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. इन दोनों की ऑनलाइन केमेस्ट्री को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, जिससे ये जोड़ी लगातार ट्रेंडिंग में बनी हुई है.
कैसे चर्चा में आए सोफिक एसके और उनकी गर्लफ्रेंड?
बंगाल के लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर सोफिक एसके (Sofik SK) पहले से ही अपने कॉमेडी और रिलेशनशिप-बेस्ड कंटेंट के लिए सोशल मीडिया पर पहचान बना चुके थे, लेकिन असली चर्चा तब शुरू हुई जब उनके गर्लफ्रेंड के साथ लगातार वीडियो वायरल होने लगे.
ये भी पढ़ें :गलती से शेयर मत कर देना 19 मिनट 34 सेकेंड का अश्लील वायरल Video, नहीं तो हो सकती है जेल
Instagram Reels से मिली असली पहचान
सोफिक एसके ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक, फनी और रिलेशनशिप सिचुएशन पर आधारित शॉर्ट वीडियो बनाने शुरू किए. ये रील्स खासकर युवाओं को काफी पसंद आईं और कुछ ही दिनों में लाखों व्यूज़ तक पहुंच गईं.
Real Couple Content ने बनाया वायरल
लोगों को ये जोड़ी इसलिए भी पसंद आई क्योंकि उनका कंटेंट स्क्रिप्टेड से ज्यादा रियल लाइफ जैसा लगा. फैंस को लगा कि दोनों की केमिस्ट्री नैचुरल है, जिससे उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी. जैसे ही सोशल मीडिया पर इनके रिश्ते को लेकर बातें तेज हुईं, Sofik SK girlfriend, Sofik SK relationship, Dustu Sonali जैसे कीवर्ड गूगल और यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगे.
वायरल कंटेंट के साथ विवादों ने भी दी आग
कुछ वायरल वीडियो और कथित क्लिप्स के बाद सोफिक एसके का नाम कंट्रोवर्सी से भी जुड़ा, जिसके बाद उनकी पर्सनल लाइफ अचानक नेशनल चर्चा का विषय बन गई. हालांकि, कई वीडियो को AI/Deepfake या एडिटेड बताया गया, जिससे मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया. जब डिजिटल मीडिया और यूट्यूब न्यूज़ चैनलों ने इस मुद्दे को उठाया, तब सोफिक एसके और उनकी गर्लफ्रेंड की पहचान रीजनल स्टार से नेशनल लेवल ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई.





