सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद मेघालय की इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर Sweet Zannat उस 19 मिनट 34 सेकंड के कथित वायरल MMS वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसे कुछ लोग असली बताने की कोशिश कर रहे हैं. जन्नत ने साफ कहा है कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है और इसमें दिख रही लड़की उनसे बिल्कुल नहीं मिलती. मामला सोशल मीडिया पर Deepfake तकनीक के खतरों, गलत पहचान, ऑनलाइन ट्रोलिंग और फर्जी कंटेंट के तेजी से फैलने पर गंभीर सवाल उठाता है.