6 की जगह मिले 4 गोलगप्पे, तो सड़क के बीचों-बीच महिला ने किया ड्रामा, VIDEO वायरल
वडोदरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन आप हैरान और हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. महिला का गोलगप्पों के लिए इतना प्यार कि बीस रुपये में 6 की जगह 4 मिलने पर वह रोने लगी. इतना ही नहीं, सड़क के बीचों-बीच बैठ गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.;
वडोदरा की भीड़भाड़ वाली सड़क पर अचानक ट्रैफिक रुक गया. गाड़ियां थम गईं, लोग हैरान रह गए और राहगीर मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे. वजह कोई राजनीतिक धरना या बड़ी रैली नहीं थी, बल्कि सिर्फ दो गोलगप्पों के लिए प्रोटेस्ट था. एक महिला को 20 रुपये में छह गोलगप्पे की उम्मीद थी, लेकिन थाली में आए सिर्फ चार.
बस फिर क्या था, गुस्से और आंसुओं के बीच महिला सड़क के बीचों-बीच बैठ गई और शुरू हुआ "गोलगप्पा न्याय आंदोलन". भीड़ जुटी, गाड़ियां फंसीं, पुलिस पहुंची और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया.
चार की जगह छह का वादा
सुरसागर इलाके में एक महिला गोलगप्पे वाले के पास पहुंची. उसने 20 रुपये दिए और उम्मीद की कि उसे छह गोलगप्पे मिलेंगे. लेकिन थाली में आए सिर्फ चार. बस यहीं से शुरू हुआ हंगामा. महिला को लगा उसके साथ अन्याय हुआ है. गुस्से और आंसुओं के बीच वह सड़क पर ही बैठ गई और न्याय की मांग करने लगी.
सड़क पर धरना और ट्रैफिक जाम
महिला ने बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू किया. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई. राहगीर हैरान थे कि कुछ गोलगप्पों की कमी इतनी बड़ी लड़ाई में बदल जाएगी. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोग तमाशा देखने लगे और किसी ने इस नजारे को ‘गोलगप्पा सत्याग्रह’ का नाम दे दिया.
पुलिस का दखल
कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एक अधिकारी महिला के पास जाकर उसे समझाने लगा. आखिरकार काफी बातचीत के बाद महिला वहां से उठ गई और सड़क का जाम धीरे-धीरे खुल गया. लेकिन इस बीच गोलगप्पों के लिए लड़ी गई यह जंग सोशल मीडिया तक पहुंच चुकी थी.
सोशल मीडिया पर मज़ाक और चर्चा
घटना का वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा, “2 पानीपुरी के लिए सत्याग्रह” तो किसी ने इसे ‘गोलगप्पा आंदोलन’ कह डाला. लोग हैरान भी थे और मनोरंजन भी कर रहे थे कि रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसा भी विरोध देखने को मिल सकता है. आखिरकार यह मामूली विवाद एक बड़ा तमाशा बन गया. जिसने देखा वह हंसे बिना नहीं रह सका, लेकिन इसने यह भी दिखा दिया कि कभी-कभी छोटी-सी बात भी सड़क से सोशल मीडिया तक देशभर की चर्चा का विषय बन जाती है.