Begin typing your search...

...इसलिए तुम्हारे बच्चे विकलांग पैदा होते हैं! लोन रिकवरी के नाम पर जवान को बैंक की महिला कर्मचारी ने दी गालियां | Viral Audio

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वॉयरल हो रहा है जिसमें एक बैंक महिला कर्मचारी सेना के जवान को लोन रिकवरी की बीतचीत में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते सुनाई दी गई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स भड़क गए है और उस महिला पर कार्यवाई की मांग कर रहे हैं.

...इसलिए तुम्हारे बच्चे विकलांग पैदा होते हैं! लोन रिकवरी के नाम पर जवान को बैंक की महिला कर्मचारी ने दी गालियां | Viral Audio
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 19 Sept 2025 11:13 AM IST

मुम्बई से एक ऑडियो क्लिप सामने आई है जिसमें एक महिला और एक सेना का जवान आपस में बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह ऑडियो तेजी से वायरल हुआ और लोगों में गुस्सा फैल गया. बताया जा रहा है कि ऑडियो में गांव की बैंक कर्मचारी अनुराधा वर्मा ही बोल रही हैं. क्लिप में वह लोन रीकवरी (कर्ज वसूली) के सिलसिले में जवान को कॉल कर रही हैं और बातचीत के दौरान काफी तीखे और अपमानजनक शब्द बोल रही हैं खासकर सेना और शहीदों के बारे में भी आपत्तिजनक बातें कही जा रही हैं. ऑडियो की बातचीत में जवान बैंक से पूछ रहा है कि उसके लोन का हिसाब-किताब कैसे हुआ वह बोलता है कि 15 लाख 85 हजार का लोन लिया था, पर ब्याज के कारण कुल करीब 16 लाख दिख रहा है; उसने कई बार डेटा की शुुद्धता के बारे में सवाल किया.

इस पर महिला तिलमिला जाती हैं और गुस्से में कई नीचले और अपमानजनक शब्द कहती हैं. जो कुछ इस तरह है- महिला बार-बार जवान को डांटती और गाली देती हैं. वह उसे 'गंवार', 'जाहिल' कहती हैं. बैंक कर्मचारी महिला गुस्से में कहती है, 'पढ़ा-लिखा होता तो कहीं और नौकरी करता. बातचीत में महिला सेना और शहीदों के बारे में आपत्तिजनक बातें भी कहती हैं जिससे सुनने वालों में भारी आक्रोश हुआ. महिला कहती है, 'किसी के हक़ का खाने से तुम्हे हजम नहीं होगा तभी तुम लोगो के बच्चे विकलांग पैदा होते है. तुम्हारे जैसे ही लोग जो बॉर्डर पर शाहिद हो जाते हैं. आओ तुम 15 दिन में देखती हूं कौन से तुर्रम खान हो तुम.'

जवान को बेज्जत करती रही महिला

जवान शांत रहने की कोशिश करता है और रिकॉर्डिंग दिखाने की बात कहता है; महिला उकसाती स्वर में उसे देखने-देखाने की चुनौती देती रहती हैं. महिला कहती हैं कि वह '12 साल से सीआरपीएफ में बिजनेस कर रही' हैं और कुछ हिस्सों में वह खुद को डिफेंस फैमिली से बताती आती हैं. ऑडियो में संभ्रम और गुस्से का माहौल साफ सुनाई देता है दोनों पक्ष एक दूसरे को उकसाते शब्दों का प्रयोग करते हैं.

सोशल मीडिया और लोगों की प्रतिक्रिया

ऑडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा और नाराज़गी देखने को मिली. कई लोग सेना व शहीदों के अपमान पर नाराज़ हैं और इस मामले की सख्त जांच की मांग कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने बैंक से भी जवाबदेही मांगने की बात कही, जबकि कुछ लोगों ने सार्वजनिक रूप से इस तरह की भाषा के खिलाफ प्रतिक्रिया दी.

महिला पर कार्रवाई की मांग

सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऑडियो की सच्चाई क्या है क्या वाकई में वही महिला बोल रही हैं और क्या वह बैंक कर्मचारी हैं?. अगर महिला बैंक की कर्मचारी नहीं है तो भी उसने जो भाषा इस्तेमाल की, उस पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए?. सेना और शहीदों के प्रति अपमानजनक टिप्पणियों का सामाजिक और नैतिक असर क्या होगा और क्या ऐसे मामलों पर ठोस कदम उठाए जाएंगे?.

अगला लेख