RRB Paramedical Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर, नर्सिंग और फार्मा ग्रेजुएट्स के लिए 434 पदों पर होगी भर्ती
RRB Paramedical Recruitment 2025 युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इस भर्ती के तहत नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, फार्मासिस्ट, लैब असिस्टेंट, डायलिसिस टेक्नीशियन, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर समेत कुल 434 पदों पर भर्ती होगी. योग्य उम्मीदवार 8 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रेलवे पैरा-मेडिकल स्टाफ को ₹21,700 से लेकर ₹44,900 तक आकर्षक वेतन मिलेगा. जानें पूरी डिटेल – योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और सैलरी स्ट्रक्चर.;
रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए RRB Paramedical Recruitment 2025 शानदार अवसर लेकर आया है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरा-मेडिकल स्टाफ के 434 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 9 अगस्त से आवेदन कर रहे हैं और इसके लिए अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती न केवल स्थिर करियर देती है बल्कि आकर्षक वेतनमान भी ऑफर करती है.
इस भर्ती के तहत कई महत्वपूर्ण पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इनमें सबसे अधिक नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के 272 पद शामिल हैं. इसके अलावा फार्मासिस्ट के 105 पद, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर के 33 पद, लैब असिस्टेंट के 12 पद, रेडियोग्राफर और डायलिसिस टेक्नीशियन के 4-4 पद और ईसीजी टेक्नीशियन के 4 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता और अनुभव आवश्यक है.
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
RRB Paramedical Recruitment 2025 में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 से 20 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु पदों के अनुसार अलग-अलग है. नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष, जबकि अन्य पदों के लिए यह 33 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
- नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट – GNM या B.Sc नर्सिंग
- फार्मासिस्ट – डिप्लोमा या डिग्री इन फार्मेसी
- रेडियोग्राफर/ईसीजी टेक्नीशियन – संबंधित फील्ड में डिप्लोमा/डिग्री
- लैब असिस्टेंट – DMLT
- हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर – B.Sc (केमिस्ट्री)
- डायलिसिस टेक्नीशियन – B.Sc के साथ हेमोडायलिसिस में डिप्लोमा
आवेदन शुल्क और छूट
इस भर्ती में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹500 देना होगा. जबकि SC/ST, EBC, ESM, सभी महिला उम्मीदवार, अल्पसंख्यक वर्ग और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल ₹250 रखा गया है. शुल्क जमा करने के बाद परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा, अन्यथा राशि वापस नहीं की जाएगी.
सैलरी स्ट्रक्चर: हर पद पर शानदार वेतन
रेलवे पैरा-मेडिकल स्टाफ को आकर्षक सैलरी पैकेज ऑफर करता है. पदवार वेतनमान इस प्रकार है –
- नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट – ₹44,900 प्रति माह
- फार्मासिस्ट – ₹29,200 प्रति माह
- हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर – ₹35,400 प्रति माह
- लैब असिस्टेंट – ₹21,700 प्रति माह
- रेडियोग्राफर – ₹29,200 प्रति माह
- डायलिसिस टेक्नीशियन – ₹35,400 प्रति माह
- ईसीजी टेक्नीशियन – ₹25,500 प्रति माह
आखिरी तारीख पर करें तुरंत आवेदन
RRB Paramedical Recruitment 2025 युवाओं को रेलवे में स्थिर करियर और बेहतर वेतन पाने का अवसर दे रही है. आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025 है, इसलिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को तुरंत आवेदन करना चाहिए. यह भर्ती न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने का मौका है बल्कि देश की सबसे बड़ी संस्था भारतीय रेलवे के साथ जुड़ने का भी सुनहरा अवसर है.